चंडीगढ़ : अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
मनजिंदर ने कहा कि भारत के लोगों ने माना कि करतापुर गलियारे को सद्भावना के रूप में खोला गया है. गुरु नानक देव जी की जयंती और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है. लेकिन अब सिख समुदाय खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
सिरसा ने कहा कि रशीद के इस बयान से भारतीय लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इस मामले पर इमरान खान को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
पढ़ें- स्वीडन के राजा-रानी पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात
बता दें कि पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री शेख रशीद ने शनिवार को दावा किया था कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद की साजिश थी और इससे भारत को काफी नुकसान होगा.
राशिद ने कहा था, 'जनरल बाजवा ने कॉरिडोर खोलकर भारत को जोरदार धक्का दिया है. इस परियोजना से, पाकिस्तान ने शांति का एक नया माहौल पैदा किया है और खुद सिख समुदाय का विश्वास जीता है.'