ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने फिर बंद किया भारत के लिए अपना हवाई मार्ग

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:14 PM IST

पाकिस्तान ने बुधवार को कराची हवाईअड्डे के सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के तीन हवाई मार्ग को बंद कर दिया. विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है. पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' करेगा. उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ है. पढ़ें क्या है खबर...

पाकिस्तान ने फिर बंद किया भारत के लिए अपना हवाई मार्ग (सांकेतिक चित्र)

कराची: पाकिस्तान ने 28 अगस्त से 31 अगस्त तक कराची हवाई क्षेत्र के तीन विमानन मार्गों को बंद कर दिया है. देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को सरकार की घोषणा के बाद कहा कि यह भारतीय उड़ानों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है.

विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है कि कराची जाने वाली सभी उड़ानों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक इस संशोधन का पालन करना होगा.

बता दें, पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' करेगा.

closed airspace-
पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया था

उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ है.

पढ़ें- कराची से आ रहे विमान को IAF ने जयपुर में उतारा, पायलट से पूछताछ

मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान में भारतीय व्यापार के लिए पाकिस्तान के भूमि मार्गो के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का सुझाव कैबिनेट की बैठक में दिया गया था.'

पाकिस्तान के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजतर्रार नेता और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार को अरब सागर से कराची बंदरगाह जाने वालें जहाजों को बंद करने की सलाह दी है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में कहा, 'नमो सरकार को मेरी सलाह: यदि पाक हमारे वाणिज्यिक और नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देता है, तो भारत को कराची बंदरगाह के लिए अरब सागर (जिसका नाम बदला जाना चाहिए) से जाने वाली जहाजों को अवरुद्ध करके कराची बंदरगाह को बंद कर देना चाहिए.'

pakistan closed airspace
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में कहा

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कैबिनेट बैठक के दौरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उपयोग पर आपत्ति जताई थी.

दरअसल मोदी ने 22 अगस्त को फ्रांस की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था. मंगलवार को मंत्रिमंडल को बताया गया कि उन्हें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दी गई थी क्योंकि उस क्षेत्र में कोई प्रतिबंध नहीं था.

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस साल अपने हवाई क्षेत्र बंद किए हैं. 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी इसे पूरी तरह से बंद किया गया था.

फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के पांच महीने बाद 16 जुलाई को हवाई क्षेत्र पूरी तरह से खोल दिया गया था.

गौरतलब है दोनों देशों के बीच हालिया तनाव 5 अगस्त से शुरू हुआ जब भारत ने कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया.

उल्लेखनीय है 26 अगस्त को राष्ट्र को किए गए अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने के कदम को ऐतिहासिक भूल करार दिया.

कराची: पाकिस्तान ने 28 अगस्त से 31 अगस्त तक कराची हवाई क्षेत्र के तीन विमानन मार्गों को बंद कर दिया है. देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को सरकार की घोषणा के बाद कहा कि यह भारतीय उड़ानों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है.

विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक नोटिस में एयरमैन (एनओटीएएम) को यह सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है कि कराची जाने वाली सभी उड़ानों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक इस संशोधन का पालन करना होगा.

बता दें, पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 'पूर्ण रूप से बंद' करेगा.

closed airspace-
पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया था

उनके यह कहने के ठीक एक दिन बाद ही ऐसा हुआ है.

पढ़ें- कराची से आ रहे विमान को IAF ने जयपुर में उतारा, पायलट से पूछताछ

मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'अफगानिस्तान में भारतीय व्यापार के लिए पाकिस्तान के भूमि मार्गो के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध का सुझाव कैबिनेट की बैठक में दिया गया था.'

पाकिस्तान के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजतर्रार नेता और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत सरकार को अरब सागर से कराची बंदरगाह जाने वालें जहाजों को बंद करने की सलाह दी है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में कहा, 'नमो सरकार को मेरी सलाह: यदि पाक हमारे वाणिज्यिक और नागरिक विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देता है, तो भारत को कराची बंदरगाह के लिए अरब सागर (जिसका नाम बदला जाना चाहिए) से जाने वाली जहाजों को अवरुद्ध करके कराची बंदरगाह को बंद कर देना चाहिए.'

pakistan closed airspace
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में कहा

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कैबिनेट बैठक के दौरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उपयोग पर आपत्ति जताई थी.

दरअसल मोदी ने 22 अगस्त को फ्रांस की यात्रा के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था. मंगलवार को मंत्रिमंडल को बताया गया कि उन्हें पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दी गई थी क्योंकि उस क्षेत्र में कोई प्रतिबंध नहीं था.

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस साल अपने हवाई क्षेत्र बंद किए हैं. 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी इसे पूरी तरह से बंद किया गया था.

फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के पांच महीने बाद 16 जुलाई को हवाई क्षेत्र पूरी तरह से खोल दिया गया था.

गौरतलब है दोनों देशों के बीच हालिया तनाव 5 अगस्त से शुरू हुआ जब भारत ने कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया.

उल्लेखनीय है 26 अगस्त को राष्ट्र को किए गए अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को खत्म करने के कदम को ऐतिहासिक भूल करार दिया.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.ISLAMABAD FGN10
PAK-AIRSPACE
Pak closes three aviation routes over Karachi
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Aug 28 (PTI) Pakistan has closed three aviation routes of Karachi airspace from August 28 till August 31, the country's civil aviation authority said on Wednesday after the government's announcement that it is mulling a complete ban on the use of the country's airspace by Indian flights.
          The ban will affect all international flights using the three routes above Karachi. It further provides pilots with an alternate route to circumnavigate Karachi airspace.
          The four-day ban will expire on September 1, the aviation authority said in a Notice to Airmen (NOTAM).
          The closure came at the heels of announcement by Minister of Science and Technology Fawad Chaudhry who tweeted on Tuesday that Prime Minister Imran Khan is considering a complete closure of airspace with India.
          Pakistan's Cabinet on Tuesday discussed the idea of disallowing India to use the country's airspace for flight and the land route for trade with Afghanistan. The final decision will be taken by Prime Minister Khan.
          Pakistan had fully closed its airspace in February after an Indian Air Force strike on a Jaish-e-Mohammed (JeM) terror camp in Balakot. The country opened its airspace for all flights except for New Delhi, Bangkok and Kuala Lumpur on March 27.
          On May 15, Pakistan extended its airspace ban for flights to India till May 30. It fully opened its airspace for all civilian traffic on July 16.
          Tensions between India and Pakistan spiked after India abrogated provisions of Article 370 of the Constitution to withdraw Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two Union Territories.
          Pakistan expelled the Indian High Commissioner after it downgraded the diplomatic ties with India in protest to India's decision to end Jammu and Kashmir's special status.
          Pakistan also suspended its trade with India and stopped the train and bus services. PTI SH PMS AKJ
PMS
PMS
08281409
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.