ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: पाक ने LOC और गांवों पर गोलीबारी की

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे गांवों और सुरक्षा चौकियों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

प्रतीकात्मक खबर
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:00 PM IST

जम्मूः पाक की सेना अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रहा है. आज सीमा नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर एक बार संघर्ष विराम उल्लघंन करते हुए गोली बारी की. गोलीबारी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पाक सेना जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सीमा से लगे गावों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोला दागे.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में सुबह दस बजे गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाक सेना को करारा जवाब दिया.

उन्होंने ने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर के 8 आतंकवादी गिरफ्तार

पुंछ के जिला उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सीमा पर रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है.

जम्मूः पाक की सेना अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार संघर्ष विराम का उल्लघंन कर रहा है. आज सीमा नियंत्रण रेखा (LOC) पर फिर एक बार संघर्ष विराम उल्लघंन करते हुए गोली बारी की. गोलीबारी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पाक सेना जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सीमा से लगे गावों और अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोला दागे.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट और मानकोट क्षेत्र में सुबह दस बजे गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाक सेना को करारा जवाब दिया.

उन्होंने ने बताया कि अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों ही तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर के 8 आतंकवादी गिरफ्तार

पुंछ के जिला उपायुक्त राहुल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सीमा पर रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL44
JK-LD FIRING
Pak violates ceasefire in two sectors along LoC in J-K's Poonch
(Eds: Adding fresh inputs)
         Jammu, Sep 7 (PTI) Pakistan on Saturday violated ceasefire in two sectors by targeting forward posts and villages in Jammu and Kashmir's Poonch district, ending nearly a week-long lull along the Line of Control (LoC) , a defence spokesperson said.
         There was no report of any casualty on the Indian side in the firing, he said.
         Small arms firing and mortar shelling from across the border started in Krishna Ghati sector around 7.45 am and later in Poonch sector at 5.30 pm, the spokesperson said.
         He said the Indian Army retaliated and the cross-border shelling between the two sides was on at both the places when last reports were received.
         On September 1, an army personnel was killed when Pakistan targeted forward posts and villages in Shahpur-Kerni sector, raising the death toll in ceasefire violations by the neighbouring nation in the twin districts of Poonch and Rajouri since July to eight -- six soldiers and two civilians. PTI TAS
DPB
DPB
09072032
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.