जयपुर : जैसलमेर से हिरासत में लिए गए 42 वर्षीय सत्यनारायण पालीवाल को पूछताछ के बाद रविवार को सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपी ने भारतीय सेना से संबंधित सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजी थी. आरोपी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: धौलपुर गोलीकांड प्रकरणः सर्व समाज ने कलेक्टर का किया घेराव, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह खुलासा किया है कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सोशल मीडिया पर एक महिला एजेंट के नाम से अकाउंट संचालित कर रखा था. जिसके जरिए आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेज अपने फोन के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था.
पढ़ें: जयपुर में ऑनलाइन ठगी : ऑनलाइन एनईएफटी करवाना पड़ा महंगा, बैंक खाते से उड़े 10 लाख रुपए
हनीट्रैप में फंसाकर आरोपी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा कर रही थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने पर एजेंसी ने आरोपी को धनराशि उपलब्ध करवाई या नहीं, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.