अहमदाबाद : गुजरात के ओखा तट के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय मछुआरों की चार नावों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक मछुआरा घायल हो गया. बता दें कि ओखा तट के पास अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री रेखा (आईएमबीएल) सीमा की है.
देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने कहा कि देवभूमि द्वारका जिले के ओखा के मछली मारने वाली नौकाओं ने संभवत: रविवार की शाम को आईएमबीएल पार कर लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी नौसेना के कर्मियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसमें एक मछुआरा घायल हो गया.
आनंद ने कहा, 'नौकाएं संभवत: आईएमबीएल पार कर गई थीं, जहां उनका सामना पाकिस्तानी नौसेना से हो गया और उन्होंने गोलीबारी की. हमें सूचना मिली है कि एक मछुआरा घायल हुआ है.'
उन्होंने कहा, 'मछुआरों ने भारतीय तटरक्षक बल को रेडियो सेट पर सहायता के लिए कॉल किया. तटरक्षक बल ने संवाद के सामान्य चैनल से अपने पाकिस्तानी समकक्ष से संपर्क किया. पाकिस्तान की नौसेना ने पुष्टि की कि उन्होंने नौकाओं को जब्त किया है. इसके बाद तटरक्षक बल ने वापस नौकाओं को लाने के लिए अपना पोत 'अरिंजय' भेजा.'
पढ़ें : लॉकडाउन : क्या बच पाएगी तमिलनाडु के नमक कर्मचारियों की रोजी-रोटी
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच गुजरात सरकार ने शनिवार को मत्स्य उद्योग को काम करने की अनुमति दे दी.