चंडीगढ़ : बॉर्डर आउट पोस्ट- भारोवल के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तान घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह घटना रात गुरूवार रात करीब 9:45 बजे हुई. घुसपैठिया भारत-पाकिस्तान सीमा को अवैध रूप से पार करने का प्रयास करते हुए देखा गया, जिसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई की.
बीएसएफ की तरफ से बयान में कहा गया, 'धान के खेत में संदिग्ध हरकत के बाद, बीएसएफ के जवानों ने गोली चलाई, जिसमें सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया गया.'
इससे पहले सोमवार रात को पंजाब के फिरोजपुर हुसैनवाला सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने आसपास के क्षेत्र में ड्रोन देखे थे.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर की गोलाबारी
BSF सूत्रों के मुताबिक, इलाके में गश्त कर रहे सैनिकों ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोनों पर भी गोली भी चलाई थी.