नई दिल्ली: आज ईद है. पूरे देश में हंसी-खुशी के साथ इसे मनाजा जा रहा है. लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद में भारी भीड़ होती है. इसी भीड़ में एक व्यक्ति दिखाई दिया, तो हर कोई हैरान रह गया. ये थे पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद.
दरअसल, पाक विदेश सचिव को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा था, आखिर वे ईद मनाने के लिए भारत में क्या कर रहे हैं.
सोहेल महमूद ने दिल्ली में नामाज अदा कर लोगों को ईद की बधाई दी. उनके साथ भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह भी मौजूद थे.
भारत आए पूर्व पाक उच्चायुक्त ने भी बीती रात जामा मस्जिद में नामाज अदा की.
बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व पाक उच्चायुक्त निजी दौरे पर हैं. वे अपने परिवार को वापस ले जाने के लिए भारत आए हुए हैं. यहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं.
क्या पाक विदेश सचिव की मुलाकात भारतीय अधिकारियों से होगी, इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.