अहमदाबाद: पाकिस्तान ने स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडो को गुजरात से सटे सर क्रीक एरिया में तैनात किया है. भारत के सरकारी सूत्रों ने ये जानकारी दी.
SSG कमांडो को जिस पोस्ट पर तैनात किया गया है, इसे इकबाल बाजवा के नाम से जाना जाता है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाक SSG का प्रयोग भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर सकता है.