ETV Bharat / bharat

जब विकास की बात आती है तो पीएम मोदी राष्ट्रवाद की बात करने लगते हैं

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हैदराबाद में बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए फंड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब विकास और राहत कार्यों के लिए पैसे देने की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद और आतंकवाद की बात करने लगते हैं.

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:06 PM IST

owaisi-questions-modi-govt
असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना को बने हुए साढ़े छह साल हो गए हैं, लेकिन आज तक हैदराबाद में कोई दंगा नहीं हुआ है. इसका श्रेय हैदराबाद की जनता, पुलिस और एआईएमआईएम को जाता है.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि हमने शहर के अमन को जिंदा रखा और शांति बनाए रखी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के लोग चाहते हैं कि लोगों के बीच दुश्मनी पैदा की जाए और उन्हें लड़ाया जाए, इसलिए वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी का बयान

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के जिन्ना वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि अगर हम जिन्ना को मानते, तो यहां नहीं रहते. हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया था. हम यहीं पर रहेंगे. इनकी अनाप-शनाप बातों से डरने वाले नहीं है.

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट नजर आ रही है. भाजपा यह नहीं बोल रही है कि हैदराबाद के विकास के लिए कितने पैसे दिए गए.

पढ़ें- मुसलमानों और एआईएमआईएम का कोई संबंधी नहीं : किशन रेड्डी

उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा किया कि 2019 से अब तक आपने हैदराबाद को कितना पैसा दिया. हैदराबाद में बाढ़ आई, कितना पैसा दिया. ये लोग इस पर बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब पैसों की बात आती है तो भाजपा वाले राष्ट्रवाद और आतंकवाद की बात करने लगते हैं.

हैदराबाद : एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना को बने हुए साढ़े छह साल हो गए हैं, लेकिन आज तक हैदराबाद में कोई दंगा नहीं हुआ है. इसका श्रेय हैदराबाद की जनता, पुलिस और एआईएमआईएम को जाता है.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि हमने शहर के अमन को जिंदा रखा और शांति बनाए रखी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के लोग चाहते हैं कि लोगों के बीच दुश्मनी पैदा की जाए और उन्हें लड़ाया जाए, इसलिए वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी का बयान

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के जिन्ना वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि अगर हम जिन्ना को मानते, तो यहां नहीं रहते. हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया था. हम यहीं पर रहेंगे. इनकी अनाप-शनाप बातों से डरने वाले नहीं है.

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट नजर आ रही है. भाजपा यह नहीं बोल रही है कि हैदराबाद के विकास के लिए कितने पैसे दिए गए.

पढ़ें- मुसलमानों और एआईएमआईएम का कोई संबंधी नहीं : किशन रेड्डी

उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा किया कि 2019 से अब तक आपने हैदराबाद को कितना पैसा दिया. हैदराबाद में बाढ़ आई, कितना पैसा दिया. ये लोग इस पर बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब पैसों की बात आती है तो भाजपा वाले राष्ट्रवाद और आतंकवाद की बात करने लगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.