नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में सेना तैनात करने की बात कही है.
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, 'नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में स्थिति केवल बदतर होती जा रही है. यदि प्रधानमंत्री कार्यालय शांति को बहाल करना चाहता है तो यह आप पर निर्भर है कि सेना इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले. पुलिस अपना कर्तव्य भूल गई है और भीड़ के साथ मिलीभगत कर रही है.'
ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, 'जान-माल को सुरक्षित करने का एकमात्र तरीका यही है कि इस क्षेत्र को सेना के हवाले किया जाए.'