हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर औवेसी ने ट्वीट करते हुए कहा 'आपका यह नाटक बंद होना चाहिए. हर राष्ट्रीय हस्ती को इस तरह नीचा दिखाने की परंपरा शुरू की है. साध्वी बस इसे इसके तार्किक अंत की ओर ले जा रही हैं.
वहीं , प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर अशोक चव्हाण ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल के लिए 'देशभक्ति' की परिभाषा अलग है.
पढ़ें- नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी
चव्हाण ने कहा 'इसकी परिभाषा बाकियों से अलग है. मोदी और अमित शाह ने भले ही उनकी टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया हो, लेकिन तथ्य यह है कि गोडसे की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा एक ही है.'