ETV Bharat / bharat

असम के 11 जिले बाढ़ की चपेट में, 2.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित - असम के सात जिले बाढ़ की चपेट में

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य में निरंतर वर्षा और नदियों के बढ़ते जल स्तर ने अब तक 11 जिलों को प्रभावित किया है. इससे पहले मंगलवार को असम में बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या पांच से बढ़कर 11 हो गई. वहीं एक हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लगी फसल जलमग्न हो गई. बाढ़ के कारण लगभग 1.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

flood in assam
असम के 11 जिलों में बाढ़ का कहर
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:57 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:57 PM IST

गुवाहाटी : असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि गोलपारा और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को 35 राहत शिविरों में शरण दी गयी है.केंद्रीय जल आयोग ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है जबकि जिया भराली सोनितपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर थी.

असम के 11 जिलों में बाढ़ का कहर

प्रभावित जिलों की सूची

  • लखीमपुर
  • धेमाजी
  • डिब्रूगढ़
  • दर्रांग
  • नलबाड़ी
  • तिनसुकिया
  • गोआपारा

प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गोलपारा में सबसे अधिक 1.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि नलबाड़ी में 10,943 और डिब्रूगढ़ में 7,897 लोग प्रभावित हैं.

इसमें कहा गया है कि तिनसुकिया में बाढ़ से 3,455 लोग प्रभावित हैं जबकि लखीमपुर में 2,970, दरांग में 845 और धेमाजी में 610 लोग प्रभावित हैं.

नलबाड़ी जिले में एक तटबंध टूट जाने से सड़क डूब गयी.

मंगलवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नलबाड़ी जिले में मानस नदी पर लकड़ी का एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गोलपारा जिले में भी एक सड़क पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.

गुवाहाटी : असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि गोलपारा और तिनसुकिया जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों को 35 राहत शिविरों में शरण दी गयी है.केंद्रीय जल आयोग ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है जबकि जिया भराली सोनितपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर थी.

असम के 11 जिलों में बाढ़ का कहर

प्रभावित जिलों की सूची

  • लखीमपुर
  • धेमाजी
  • डिब्रूगढ़
  • दर्रांग
  • नलबाड़ी
  • तिनसुकिया
  • गोआपारा

प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गोलपारा में सबसे अधिक 1.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि नलबाड़ी में 10,943 और डिब्रूगढ़ में 7,897 लोग प्रभावित हैं.

इसमें कहा गया है कि तिनसुकिया में बाढ़ से 3,455 लोग प्रभावित हैं जबकि लखीमपुर में 2,970, दरांग में 845 और धेमाजी में 610 लोग प्रभावित हैं.

नलबाड़ी जिले में एक तटबंध टूट जाने से सड़क डूब गयी.

मंगलवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नलबाड़ी जिले में मानस नदी पर लकड़ी का एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गोलपारा जिले में भी एक सड़क पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.