ETV Bharat / bharat

कटासराज मंदिर के दर्शन के लिए पाकिस्तान पहुंचे 80 से अधिक भारतीय हिंदू

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर की सलाना तीर्थयात्रा के लिए भारत से 80 से अधिक हिंदू श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे हैं.

कटासराज मंदिर
कटासराज मंदिर
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 9:19 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित कटासराज मंदिर की सलाना तीर्थयात्रा के लिए भारत से 80 से अधिक हिंदू श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. कटासराज कई हिंदू मंदिरों का परिसर है. यह मंदिर एक दूसरे के गलियारों से जुड़े हुए हैं.

कटासराज राजधानी इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में चकवाल जिले में स्थित है.

विस्थापित सम्पत्ति न्यास बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने प्रेट्र को बताया, कि वाघा सीमा से होकर 82 हिंदू तीर्थयात्री शुक्रवार को लाहौर पहुंचे और शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कटासराज के लिए रवाना हुए.
वाघा सीमा पर तीर्थयात्रियों का स्वागत बोर्ड के अधिकारियों एवं पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के नेताओं ने किया.

हाशमी ने कहा, 'हिंदू तीर्थयात्री रविवार को मुख्य समारोह में शामिल होंगे. सोमवार को वे लाहौर वापस लौटेंगे और एक हिंदू समाधि जाएंगे. यह लोग लाहौर स्थित कृष्ण मंदिर भी जाएंगे और 19 दिसंबर को वापस भारत लौट जाएंगे.'

पढ़ें- पाक रेल मंत्री का दावा - भारत-पाक को युद्ध की तरह खींच रहे 'मोदी मुसोलिनी हिटलर'

इस तीर्थयात्रा के भारत में मुख्य आयोजक शिव प्रताप बजाज ने मंदिर के रख रखाव के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद किया है.

बोर्ड के अनुसार हिंदू तीर्थयात्री एक वर्ष के अंतराल के बाद यहां पहुंचे हैं.

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित कटासराज मंदिर की सलाना तीर्थयात्रा के लिए भारत से 80 से अधिक हिंदू श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. कटासराज कई हिंदू मंदिरों का परिसर है. यह मंदिर एक दूसरे के गलियारों से जुड़े हुए हैं.

कटासराज राजधानी इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में चकवाल जिले में स्थित है.

विस्थापित सम्पत्ति न्यास बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने प्रेट्र को बताया, कि वाघा सीमा से होकर 82 हिंदू तीर्थयात्री शुक्रवार को लाहौर पहुंचे और शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कटासराज के लिए रवाना हुए.
वाघा सीमा पर तीर्थयात्रियों का स्वागत बोर्ड के अधिकारियों एवं पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के नेताओं ने किया.

हाशमी ने कहा, 'हिंदू तीर्थयात्री रविवार को मुख्य समारोह में शामिल होंगे. सोमवार को वे लाहौर वापस लौटेंगे और एक हिंदू समाधि जाएंगे. यह लोग लाहौर स्थित कृष्ण मंदिर भी जाएंगे और 19 दिसंबर को वापस भारत लौट जाएंगे.'

पढ़ें- पाक रेल मंत्री का दावा - भारत-पाक को युद्ध की तरह खींच रहे 'मोदी मुसोलिनी हिटलर'

इस तीर्थयात्रा के भारत में मुख्य आयोजक शिव प्रताप बजाज ने मंदिर के रख रखाव के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद किया है.

बोर्ड के अनुसार हिंदू तीर्थयात्री एक वर्ष के अंतराल के बाद यहां पहुंचे हैं.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 19:37 HRS IST




             
  • कटासराज मंदिर के दर्शन के लिए 80 से अधिक भारतीय हिंदू पाकिस्तान पहुंचे



लाहौर, 14 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित कटासराज मंदिर की सलाना तीर्थयात्रा के लिए भारत से 80 से अधिक हिंदू श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।



कटासराज कई हिंदू मंदिरों का परिसर है। ये मंदिर एकदूसरे से गलियारों से जुड़े़ हुए हैं। कटासराज राजधानी इस्लामाबाद से 90 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में चकवाल जिले में स्थित है।



विस्थापित सम्पत्ति न्यास बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘वाघा सीमा से होकर 82 हिंदू तीर्थयात्री शुक्रवार को लाहौर पहुंचे और शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कटासराज के लिए रवाना हुए।’’



वाघा सीमा पर तीर्थयात्रियों का स्वागत बोर्ड के अधिकारियों एवं पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के नेताओं ने किया।



हाशमी ने कहा, ‘‘हिंदू तीर्थयात्री रविवार को मुख्य समारोह में शामिल होंगे। सोमवार को वे लाहौर वापस लौटेंगे और एक हिंदू समाधि जायेंगे। ये लोग लाहौर स्थित कृष्ण मंदिर भी जायेंगे और 19 दिसंबर को वापस भारत लौट जायेंगे।’’



इस तीर्थयात्रा के भारत में मुख्य आयोजक शिव प्रताप बजाज ने मंदिर के रख रखाव के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद किया।



बोर्ड के अनुसार हिंदू तीर्थयात्री एक वर्ष के अंतराल के बाद यहां पहुंचे हैं।

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.