नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं. यह एक ऐसा आकड़ा है, जिसने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. देश में पिछले छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोविड 19 के टीके लगे हैं.
मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा पार करने में ब्रिटेन को 18 दिन और अमेरिका को 10 दिन का समय लगा था. मंत्रालय ने बताया कि 24 जनवरी सुबह आठ बजे तक करीब 16 लाख (15,82,201) लाभार्थियों को टीके लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,512 सत्रों में करीब दो लाख (1,91,609) लोगों को टीके लगे. वहीं अब तक टीकाकरण के लिए 27,920 सत्रों का आयोजन किया जा चुका है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में ‘जांच-संपर्क का पता-इलाज की रणनीति’ सफल रही है और देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ ही संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से कम हुई है. देश में अभी 1,84,408 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कि कुल मामलों का 1.73 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 15,948 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद इलाज कर रहे मरीजों की संख्या में इस अवधि में सीधे तौर पर 1,254 मरीजों की कमी हुई.
देश में कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे मरीजों में से 75 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,283 मरीज स्वस्थ हुए. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,694 मरीज स्वस्थ हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 1,03,16,786 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए स्वस्थ हुए लोगों में से 84.30 फीसदी 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से है.
पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन
केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 6960 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 2697 नए मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,849 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,54,533 हो गई. इनमें से 80.67 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं.