ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : पीएम किसान योजना के तहत 16,621 करोड़ रुपये वितरित - 16 cr released under PM Kisan

सरकार ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक देशभर में 8.31 करोड़ किसानों को 16,621 करोड़ रुपये वितरित कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान पीएम किसान योजना के तहत जो पूरी राशि जारी की गई है उसमें पिछले वित्त वर्ष की बकाया राशि 1,674.43 करोड़ रुपये भी शामिल है. यह राशि 83.77 लाख लाभार्थी किसानों को जारी की गई. पढे़ं खबर विस्तार से...

over-16-cr-released-under-pm-kisan-since-lockdown
फोटो सौ. सोशल मीडिया
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक देशभर में 8.31 करोड़ किसानों को 16,621 करोड़ रुपये वितरित कर दिए हैं. कोरोना वायरस माहमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान पीएम किसान योजना के तहत जो पूरी राशि जारी की गई है उसमें पिछले वित्त वर्ष की बकाया राशि 1,674.43 करोड़ रुपये भी शामिल है. यह राशि 83.77 लाख लाभार्थी किसानों को जारी की गई.

योजना के तहत शेष राशि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पहली किस्त के तौर पर 14,945 करोड़ रुपये की राशि 7.47 करोड़ किसानों को जारी की जा चुकी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत किसानों को एक वित्त वर्ष में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की नकद सहायता दी जाती है सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. केवल कुछ ऊंची आय वाले किसानों को ही इससे बाहर रखा गया है.

पढे़ं : पीएम मोदी का एलान- देश में तीन मई तक रहेगा लॉकडाउन

बहरहाल सरकार ने 27 मार्च से तीन सप्ताह के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए तुरंत सहायता देने के लिए पीएम किसान योजना के 8.69 करोड़ लाभार्थी किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में ही 2,000 रुपये की पहली किस्त जारी करने का वादा किया. इसी वादे के तहत अब तक 16,621 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं.

नई दिल्ली : सरकार ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक देशभर में 8.31 करोड़ किसानों को 16,621 करोड़ रुपये वितरित कर दिए हैं. कोरोना वायरस माहमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान पीएम किसान योजना के तहत जो पूरी राशि जारी की गई है उसमें पिछले वित्त वर्ष की बकाया राशि 1,674.43 करोड़ रुपये भी शामिल है. यह राशि 83.77 लाख लाभार्थी किसानों को जारी की गई.

योजना के तहत शेष राशि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पहली किस्त के तौर पर 14,945 करोड़ रुपये की राशि 7.47 करोड़ किसानों को जारी की जा चुकी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत किसानों को एक वित्त वर्ष में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की नकद सहायता दी जाती है सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. केवल कुछ ऊंची आय वाले किसानों को ही इससे बाहर रखा गया है.

पढे़ं : पीएम मोदी का एलान- देश में तीन मई तक रहेगा लॉकडाउन

बहरहाल सरकार ने 27 मार्च से तीन सप्ताह के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए तुरंत सहायता देने के लिए पीएम किसान योजना के 8.69 करोड़ लाभार्थी किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में ही 2,000 रुपये की पहली किस्त जारी करने का वादा किया. इसी वादे के तहत अब तक 16,621 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में डाले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.