ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मातोश्री के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए - 3 police personnel

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले मातोश्री के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें सांताक्रूज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर तैनात तीन पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर तैनात तीन पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:54 AM IST

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र पर पड़ा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले 'मातोश्री' के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन तीनों पुलिसकर्मियों को सांताक्रूज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

बता दें, राज्य में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्‍वारंटाइन के लिए भेजा गया था. बीएमसी ने पूरे इलाके को सेनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक हजार से अधिक कोरोना के नए मामलों सामने आए थे. यह एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीजों का रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 11,506 पहुंच चुका है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस ने 485 लोगों की जान ली है.

कोरोना LIVE : देश में संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37,336 हो गई है और 9,950 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके आलावा इस वायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र पर पड़ा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले 'मातोश्री' के बाहर तैनात तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन तीनों पुलिसकर्मियों को सांताक्रूज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

बता दें, राज्य में अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इसके बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 130 से अधिक जवानों को क्‍वारंटाइन के लिए भेजा गया था. बीएमसी ने पूरे इलाके को सेनिटाइज करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक हजार से अधिक कोरोना के नए मामलों सामने आए थे. यह एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मरीजों का रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 11,506 पहुंच चुका है. अब तक राज्य में कोरोना वायरस ने 485 लोगों की जान ली है.

कोरोना LIVE : देश में संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37,336 हो गई है और 9,950 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके आलावा इस वायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.