तिरुवनंतपुरम : केरल के कई भागों में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली, जहां, सोमवार को ही उपचुनाव कराये गए. तेज बारिश के कारण मतदान और चुनाव प्रक्रिया भी प्रभावित हुई.
एर्नाकुलम के 10 मतदान केंद्र लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रभावित रहे. एर्नाकुलम के जिलाधिकारी एस. सुहास ने कहा कि मतदान कराए जा सकें, इसके लिए प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनावी सामग्री को पहले तल्ले पर शिफ्ट किया गया.
पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.29 फीसदी मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित मतदान केंद्रों से पानी निकालने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के लगभग 500 अधिकारियों को तैनात किया गया है. कुछ इलाकों में मतदाताओं के आने-जाने का इंतजाम भी किया जा रहा है.
बता दें कि बारिश की वजह से तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. तिरुवनंतपुरम डिवीजन मे आने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.
कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि शनिवार को दो घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें : पूर्वोत्तर भारत में आज हो सकती है भारी बारिश : मौसम विभाग
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था.