ETV Bharat / bharat

केरल में मूसलाधार बारिश का कहर, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव हो गया है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग का मानना है कि आगे भी तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भारी बारिश का कहर
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के कई भागों में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली, जहां, सोमवार को ही उपचुनाव कराये गए. तेज बारिश के कारण मतदान और चुनाव प्रक्रिया भी प्रभावित हुई.

एर्नाकुलम के 10 मतदान केंद्र लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रभावित रहे. एर्नाकुलम के जिलाधिकारी एस. सुहास ने कहा कि मतदान कराए जा सकें, इसके लिए प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनावी सामग्री को पहले तल्ले पर शिफ्ट किया गया.

पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.29 फीसदी मतदान

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित मतदान केंद्रों से पानी निकालने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के लगभग 500 अधिकारियों को तैनात किया गया है. कुछ इलाकों में मतदाताओं के आने-जाने का इंतजाम भी किया जा रहा है.

केरल में मूसलाधार बारिश का कहर

बता दें कि बारिश की वजह से तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. तिरुवनंतपुरम डिवीजन मे आने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.

कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि शनिवार को दो घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें : पूर्वोत्तर भारत में आज हो सकती है भारी बारिश : मौसम विभाग

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था.

तिरुवनंतपुरम : केरल के कई भागों में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली, जहां, सोमवार को ही उपचुनाव कराये गए. तेज बारिश के कारण मतदान और चुनाव प्रक्रिया भी प्रभावित हुई.

एर्नाकुलम के 10 मतदान केंद्र लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रभावित रहे. एर्नाकुलम के जिलाधिकारी एस. सुहास ने कहा कि मतदान कराए जा सकें, इसके लिए प्रभावित मतदान केंद्रों में चुनावी सामग्री को पहले तल्ले पर शिफ्ट किया गया.

पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.29 फीसदी मतदान

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित मतदान केंद्रों से पानी निकालने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के लगभग 500 अधिकारियों को तैनात किया गया है. कुछ इलाकों में मतदाताओं के आने-जाने का इंतजाम भी किया जा रहा है.

केरल में मूसलाधार बारिश का कहर

बता दें कि बारिश की वजह से तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. तिरुवनंतपुरम डिवीजन मे आने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.

कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि शनिवार को दो घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें : पूर्वोत्तर भारत में आज हो सकती है भारी बारिश : मौसम विभाग

मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था.

Intro:Body:


Thiruvanathapuram : Even as five assembly constituencies go to polls, heavy rains lashed several parts of Kerala, including the polling districts, disrupting the voting process.

around 10 polling booths in Ernakulam assembly constituency were affected due to heavy rainfall. Ernakulam district collector S Suhas said that steps were taken to shift polling materials to first floor from ground floor in the affected polling stations. “Around 500 police and fire force personnel were deployed to flush out water in affected polling booths. Transportation for voters are arranged in some affected areas,” he said.

due to heavy rain, red alert warning issued for seven districts 

Two shutters of Kallarkutty Dam have been opened releasing 60 cumecs of water at 8am. Idukki district collector has asked officials to look into the various safety measures in the wake of heavy rainfall and dam opening.

Shutters of neyyar, peppara, aruvikkara, and Malankara dams were opened at mornig .

 landslides has been reported in Attappadi and konni

Train services were  affected in thiruvanthapuram and Ernakulam due to heavy rain. All passenger trains coming under Thiruvananthapuram Division were cancelled.

Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.