रांची: झारखंड के लिए 23 अक्टूबर 2019 का दिन खास बन गया, जिसकी चर्चा सालों तक होगी. विपक्ष के कई विधायक अब पाला बदलकर बीजेपी खेमे में जा मिले हैं. बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी दलों के विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने वालों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोहरदगा से मौजूदा विधायक सुखदेव भगत, विधायक मनोज यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक कुणाल षाड़ंगी, निर्दलीय विधायक भानु प्रताप शाही समेत पूर्व डीजीपी डी के पांडेय, पूर्व आईपीएस उरूण उरांव, रिटायर्ड आईएएस सुचित्रा सिन्हा और आरपी सिन्हा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव 2019: वोटर्स की कमी देखकर सलमान खान और परेश रावल हुए हैरान
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से सांसद जयंत सिंहा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने सभी का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.