ETV Bharat / bharat

EVM-VVPAT पर 22 विपक्षी दलों को EC का आश्वासन, कल बैठक करेगा आयोग - SC on vvpat वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में विपक्षी दलों की ईवीएम की शिकायत को लेकर बैठक की. 22 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद सभी नेताओं ने चुनाव आयोग से भेंट की. इस बैठक में शामिल हुए हैं. हालांकि, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी, UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती बैठक में शामिल नहीं हुईं. पढ़ें पूरी खबर.

EC के साथ बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता
author img

By

Published : May 21, 2019, 2:58 PM IST

Updated : May 22, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से भेंट की. इसमें कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख दलों के नेता शामिल रहे.

opposition-leaders-meet etv bharat
चुनाव आयोग पहुंचे 19 दल

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात की.

चुनाव आयोग पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

आजाद ने कहा कि 22 राजनीतिक दलों की बैठक हुई. हम देश की 75 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि निजी गाड़ियों में ईवीएम और वीवीपैट के लाने-ले जाने का घटनाएं सामने आई हैं.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं ने ये भी बताया है कि मतदान किसी दूसरे नेता को करने के बावजूद बीजेपी की पर्चियां सामने आई थी.

बकौल आजाद रैंडम आधार पर पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिने जाने के बजाय आयोग ने कहा है कि पहले मतगणना की जाएगी, इसके बाद वीवीपैट पर्चियां गिनी जाएंगी.

आजाद ने कहा कि विपक्षी दलों ने मांग की है वीवीपैट पर्चियों का मिलान पहले किया जाए, गड़बड़ी पाए जाने के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में दोबारा मतदान कराए जाएं.

आजाद ने बताया कि चुनाव आयोग ने उन्हें पूरी कमीशन की बैठक के दौरान मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

चुनाव आयोग से भेंट के बाद बसपा महासचिव और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात की

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से विपक्षी दल अपनी बात आयोग के समक्ष रख रहे हैं. आज लिखित ज्ञापन सौंपा गया. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आयोग ने मतगणना के दौरान हर एआरओ टेबल पर राजनीतिक दलों के चुनावी एजेंट को बैठने की अनुमति मिलेगी.

आयोग के साथ बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, राजस्थाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कनिमोई समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

meeting of opposition on vvpat
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए 29 नेताओं ने किए साइन

यहां वे वीवीपैट की पर्चियों का मिलान उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक करने और कई स्थानों पर स्ट्रांगरूम से ईवीएम के कथित स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की मांग करने पहुंचे हैं.

meeting of opposition on vvpat
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए 29 नेताओं ने किए साइन

बता दें, विपक्षी नेता किसी भी पोलिंग बूथ में गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में पूरे विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के आंकड़ों के साथ वीवीपीएटी पर्ची के मिलान की मांग करने वाले हैं.

गौरतलब है, इसके पहले विपक्ष ने ईवीएम से जुड़ी शिकायतों और वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी.

इस विषय पर ईटीवी भारत से आरएलडी नेता डॉक्टर मेराजुद्दीन ने बातचीत की

ईटीवी भारत से बात करते RLD नेता डॉ मेराजुद्दीन

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता प्रणव झा

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता प्रणव झा

पढ़ें: VVPAT पर विपक्ष को झटका, सौ फीसदी पर्ची मिलान की याचिका खारिज

इस बैठक में 19 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं. जिसमें कांग्रेस से अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं.

माकपा से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओब्रायन, तेदेपा से चंद्रबाबू नायडू और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया है.

इसके अलावा सपा से रामगोपाल यादव, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा और दानिश अली, द्रमुक से कनिमोई, राजद से मनोज झा, राकांपा से प्रफुल्ल पटेल और माजिद मेमन सहित कई अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हुए हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से भेंट की. इसमें कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख दलों के नेता शामिल रहे.

opposition-leaders-meet etv bharat
चुनाव आयोग पहुंचे 19 दल

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात की.

चुनाव आयोग पहुंचे विपक्षी दलों के नेता

आजाद ने कहा कि 22 राजनीतिक दलों की बैठक हुई. हम देश की 75 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि निजी गाड़ियों में ईवीएम और वीवीपैट के लाने-ले जाने का घटनाएं सामने आई हैं.

चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं ने ये भी बताया है कि मतदान किसी दूसरे नेता को करने के बावजूद बीजेपी की पर्चियां सामने आई थी.

बकौल आजाद रैंडम आधार पर पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियां गिने जाने के बजाय आयोग ने कहा है कि पहले मतगणना की जाएगी, इसके बाद वीवीपैट पर्चियां गिनी जाएंगी.

आजाद ने कहा कि विपक्षी दलों ने मांग की है वीवीपैट पर्चियों का मिलान पहले किया जाए, गड़बड़ी पाए जाने के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में दोबारा मतदान कराए जाएं.

आजाद ने बताया कि चुनाव आयोग ने उन्हें पूरी कमीशन की बैठक के दौरान मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

चुनाव आयोग से भेंट के बाद बसपा महासचिव और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात की

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से विपक्षी दल अपनी बात आयोग के समक्ष रख रहे हैं. आज लिखित ज्ञापन सौंपा गया. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आयोग ने मतगणना के दौरान हर एआरओ टेबल पर राजनीतिक दलों के चुनावी एजेंट को बैठने की अनुमति मिलेगी.

आयोग के साथ बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, राजस्थाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कनिमोई समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

meeting of opposition on vvpat
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए 29 नेताओं ने किए साइन

यहां वे वीवीपैट की पर्चियों का मिलान उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक करने और कई स्थानों पर स्ट्रांगरूम से ईवीएम के कथित स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की मांग करने पहुंचे हैं.

meeting of opposition on vvpat
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए 29 नेताओं ने किए साइन

बता दें, विपक्षी नेता किसी भी पोलिंग बूथ में गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में पूरे विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम के आंकड़ों के साथ वीवीपीएटी पर्ची के मिलान की मांग करने वाले हैं.

गौरतलब है, इसके पहले विपक्ष ने ईवीएम से जुड़ी शिकायतों और वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी.

इस विषय पर ईटीवी भारत से आरएलडी नेता डॉक्टर मेराजुद्दीन ने बातचीत की

ईटीवी भारत से बात करते RLD नेता डॉ मेराजुद्दीन

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता प्रणव झा

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता प्रणव झा

पढ़ें: VVPAT पर विपक्ष को झटका, सौ फीसदी पर्ची मिलान की याचिका खारिज

इस बैठक में 19 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए हैं. जिसमें कांग्रेस से अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं.

माकपा से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओब्रायन, तेदेपा से चंद्रबाबू नायडू और आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया है.

इसके अलावा सपा से रामगोपाल यादव, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा और दानिश अली, द्रमुक से कनिमोई, राजद से मनोज झा, राकांपा से प्रफुल्ल पटेल और माजिद मेमन सहित कई अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हुए हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 22, 2019, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.