ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने की कोशिशें तेज, पीएम मोदी ने CM से की बात - चल रही ड्रिलिंग प्रक्रिया

25 अक्टूबर को तमिलनाडु में दो साल का मासूम खेलते वक्त बोरवेल में जा गिरा था. बच्चे को बचाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. ड्रिल मशीन से बच्चे को बचाने की कोशिश जारी है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है. इस घटना को पीएम मोदी ने संज्ञान में लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि सुजीत विल्सन को बचाने का हर संभव प्रयास जारी है. पढ़ें विस्तार से...

बोरेवल में गिरे 2 साल के मासूम को बचाने के लिए चल रही ड्रिलिंग प्रक्रिया
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 6:21 PM IST

चेन्नई : तिरुचिरापल्ली के नादुकट्टपट्टी में 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 2 वर्षीय सुजीत विल्सन को बचाने के लिए ड्रिलिंग प्रक्रिया चल रही है.

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी में 25 अक्टूबर को दो साल का मासूम सुजीत विल्सन बोरवेल में जा गिरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. सुजीत को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से बात की है. यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह सुरक्षित हो.'

tamilnaduetvbharat
घटना से संबंधित पीएम मोदी का ट्वीट

अंतिम चरण में बचाव अभियान
तमिलनाडु के मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है.

tamilnaduetvbharat
40 फीट गहरा खोदा गया गड्ढा

40 फीट गहरा खोदा गया है गड्ढा
राजस्व विभाग के आयुक्त के अनुसार, नादुकट्टुपट्टी में बोरवेल के पास अब तक 40 फीट तक एक गड्ढा खोदा गया है, जहां 2-वर्षीय सुजीत विल्सन को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.

बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने के लिए चल रही ड्रिलिंग प्रक्रिया, देखें वीडियो...

62 घंटों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें कि बचाव अभियान पिछले 62 घंटों से चल रहा है. ओ. पनीरसेल्वम घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

बचाव अभियान को तेज करने के लिए लाई गई नई रिग मशीन
शुरुआत में रिग मशीन को बोरवेल के पास छेद करने के लिए स्पॉट किया गया था. चूंकि इस जगह की शुरुआती सतह के नीचे चट्टान है, इसलिए मशीन को आवश्यक गहराई तक पहुंचने में ज्यादा समय लगा है. इस प्रक्रिया को तेजी देने के लिए नई रिग मशीन को मौके पर लाया गया. आपको बात दें, यह पुरानी रिग मशीन की तुलना में तीन गुना फास्टर ड्रिल करने की क्षमता रखती है.

rescueetvbharat
अंतिम चरण में बचाव अभियान.

100 फीट अधिक गहराई में जा खिसका था बच्चा
सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई. हालांकि, प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा, जब बच्चा और गहराई में फिसल गया.

खेलते वक्त गिरा बोरवेल में गिरा था मासूम
अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. बता दें, शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई में था, लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.

पढ़ें : तमिलनाडु : बोरवेल में गिरा मासूम 100 फीट गहराई में खिसका, बचाव कार्य जारी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया है.

बोरवेल में गिरा बच्चा सुरक्षित : प्रशासन
उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है.'

चेन्नई : तिरुचिरापल्ली के नादुकट्टपट्टी में 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 2 वर्षीय सुजीत विल्सन को बचाने के लिए ड्रिलिंग प्रक्रिया चल रही है.

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी में 25 अक्टूबर को दो साल का मासूम सुजीत विल्सन बोरवेल में जा गिरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मेरी प्रार्थनाएं युवा और बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. सुजीत को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से बात की है. यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह सुरक्षित हो.'

tamilnaduetvbharat
घटना से संबंधित पीएम मोदी का ट्वीट

अंतिम चरण में बचाव अभियान
तमिलनाडु के मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है.

tamilnaduetvbharat
40 फीट गहरा खोदा गया गड्ढा

40 फीट गहरा खोदा गया है गड्ढा
राजस्व विभाग के आयुक्त के अनुसार, नादुकट्टुपट्टी में बोरवेल के पास अब तक 40 फीट तक एक गड्ढा खोदा गया है, जहां 2-वर्षीय सुजीत विल्सन को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है.

बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने के लिए चल रही ड्रिलिंग प्रक्रिया, देखें वीडियो...

62 घंटों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें कि बचाव अभियान पिछले 62 घंटों से चल रहा है. ओ. पनीरसेल्वम घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

बचाव अभियान को तेज करने के लिए लाई गई नई रिग मशीन
शुरुआत में रिग मशीन को बोरवेल के पास छेद करने के लिए स्पॉट किया गया था. चूंकि इस जगह की शुरुआती सतह के नीचे चट्टान है, इसलिए मशीन को आवश्यक गहराई तक पहुंचने में ज्यादा समय लगा है. इस प्रक्रिया को तेजी देने के लिए नई रिग मशीन को मौके पर लाया गया. आपको बात दें, यह पुरानी रिग मशीन की तुलना में तीन गुना फास्टर ड्रिल करने की क्षमता रखती है.

rescueetvbharat
अंतिम चरण में बचाव अभियान.

100 फीट अधिक गहराई में जा खिसका था बच्चा
सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई. हालांकि, प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा, जब बच्चा और गहराई में फिसल गया.

खेलते वक्त गिरा बोरवेल में गिरा था मासूम
अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. बता दें, शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई में था, लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.

पढ़ें : तमिलनाडु : बोरवेल में गिरा मासूम 100 फीट गहराई में खिसका, बचाव कार्य जारी

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया है.

बोरवेल में गिरा बच्चा सुरक्षित : प्रशासन
उन्होंने कहा, 'हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है.'

Intro:Body:

Drilling process underway to rescue 2-year-old Sujith Wilson who fell into a 25 ft deep borewell in Nadukattupatti, Tiruchirappalli on 25th October.


Conclusion:
Last Updated : Oct 28, 2019, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.