ETV Bharat / bharat

कोविड-19 राहत कोष : ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से जुटाए गए 15 लाख रुपये - ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

'चेकमेटकोविड' ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटाई गई, जिसे कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष को दान में दिया गया. टूर्नामेंट में कुल 19,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

online-chess-tournament-checkmatecovid-helps-raise-rs-15-lakh-for-relief-fund
कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:22 PM IST

बेंगलुरू : 'चेकमेटकोविड' ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटाई गई, जिसे कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष को दान में दिया गया.

गुरुवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 19,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक सरकार ने यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ और मोबाइल प्रीमियर लीग के साथ मिलकर किया गया.

जीएम अंकित राजपारा ने टूर्नामेंट जीता जिसका आयोजन दो और तीन मई को किया गया था. जीएम भक्ति कुलकर्णी ने 'शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी' के लिए और शंकुतला देवी ने 60 साल की उम्र के बाद 'शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी' का पुरस्कार हासिल किया.

टूर्नामेंट में 2.37 लाख शतरंज मुकाबले खेले गए. कर्नाटक के खेल मंत्री सीटी रवि ने कहा, 'मैं उन सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने चेकमेटकोविड शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और योगदान किया. हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए इतनी बड़ी संख्या की राशि जुटाई गई.'

उन्होंने कहा कि हमें एक साथ मिलकर काम करते रहना चाहिए और इस संकट से निकलना चाहिए. बता दें, इसमें मुकाबले 'स्पीड चेस' प्रारूप में खेले गए, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को तीन तीन मिनट दिए गए. विजेता का फैसला टूर्नामेंट के दो दिन के दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने के आधार पर किया गया.

बेंगलुरू : 'चेकमेटकोविड' ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट से 15 लाख रुपये की राशि जुटाई गई, जिसे कर्नाटक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष को दान में दिया गया.

गुरुवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 19,245 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का आयोजन कर्नाटक सरकार ने यूनाइटेड कर्नाटक शतरंज संघ और मोबाइल प्रीमियर लीग के साथ मिलकर किया गया.

जीएम अंकित राजपारा ने टूर्नामेंट जीता जिसका आयोजन दो और तीन मई को किया गया था. जीएम भक्ति कुलकर्णी ने 'शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी' के लिए और शंकुतला देवी ने 60 साल की उम्र के बाद 'शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी' का पुरस्कार हासिल किया.

टूर्नामेंट में 2.37 लाख शतरंज मुकाबले खेले गए. कर्नाटक के खेल मंत्री सीटी रवि ने कहा, 'मैं उन सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने चेकमेटकोविड शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और योगदान किया. हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए इतनी बड़ी संख्या की राशि जुटाई गई.'

उन्होंने कहा कि हमें एक साथ मिलकर काम करते रहना चाहिए और इस संकट से निकलना चाहिए. बता दें, इसमें मुकाबले 'स्पीड चेस' प्रारूप में खेले गए, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को तीन तीन मिनट दिए गए. विजेता का फैसला टूर्नामेंट के दो दिन के दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने के आधार पर किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.