श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया. मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर बताया जा रहा है.
डोडा के एसएसपी ने बताया कि मुठभेंड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान में हारुन वानी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है.
एसएसपी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान एक अन्य आतंकी ऊपरी हिम क्षेत्रों की तरफ भाग गया. इसलिए सर्च अभियान अब भी जारी है.
उन्होंने बताया कि हारून एक A++ आतंकवादी था, वह डोडा के गथ इलाके से ताल्लुक रखता था. यह ऑपरेशन डोडा पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम को शुरू किया गया था.
जानकारी के मुताबिक हारुन किश्तवाड़ में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या और हथियार छीनने सहित कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित था. वह ओसामा जावेद, हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर किश्तवाड़ का सहयोगी था, जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों ने रामबन में मार गिराया था.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
गौरतलब है कि सेना कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए कमर कस चुकी है और इसके तहत आतंकियों के खिलाफ समय-समय पर सर्च अभियान चलाया जाता है.