श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले दोपहर को कश्मीर जोन पुलिस ने अवंतीपोरा में एक आतंकवादी के सहयोगी रसीक शेख को भी गिरफ्तार किया था. उसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शेख जैश-ए-मोहम्मद संगठन के सक्रिय आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने शेख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. फिलहाल इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
पढ़ें- भारतीय सेना की LoC पर जवाबी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर
बता दें कि पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं.