बिहार : शादी के लिए पटना से रांची पहुंचा युवक, कहा - उसके बिना जीना नामुमकिन - रांची हाईकोर्ट
रांची हाईकोर्ट के सामने उस समय भीड़ लग गई, जब एक युवक कहने लगा, 'मेरा उसके साथ समलैंगिक संबंध था और उसने मुझे धोखा दिया है. मुझे न्याय चाहिए.' जानें क्या है मामला...
पटना/ रांची : रांची हाईकोर्ट के सामने बुधवार को उस समय मजमा लग गया, जब एक समलैंगिक युवक यह कहने लगा कि उसके साथी ने उसे धोखा दिया है. वह साथी से समलैंगिक संबंध होने का दावा कर रहा था.
दोनों युवकों की मुलाकात आठ वर्ष पहले हुई थी और तब से दोनों के बीच समलैंगिक संबंध था, लेकिन अब उनमें से एक शादी से इनकार कर रहा है.
युवक ने बताया कि वह किसी और जगह पर शादी करने जा रहा है और अब उसके घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. युवक ने बुधवार को ही न्याय के लिए रांची हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हालांकि इस मामले में युवक के परिजन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
पढ़ें : बेटे के समलैंगिक संबंधों से परेशान पिता ने मार दी गोली, हालत गंभीर
छपरा का रहने वाला श्रवण कुमार ने बताया कि पिछले 8 साल से पटना में संतोष कुमार नाम के युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और समलैंगिकता के आधार पर उससे शादी करने का भी आश्वासन दिया था,लेकिन कुछ दिन पहले ही संतोष कुमार की शादी तय हो गई।
जिसके बाद संतोष कुमार ने श्रवण कुमार को खुद से दूर जाने के लिए कह दिया जिसको लेकर श्रवण कुमार ने आपत्ति जताते हुए झारखंड हाई कोर्ट के सामने न्याय के लिए सुबह से ही समलैंगिकता के आधार पर संतोष कुमार के साथ रहने के लिए कोर्ट से न्याय की गुहार लगा रहा है।
Body:पूरे मामले पर पीड़ित सरवन कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से संतोष कुमार से उसके शारीरिक संबंध है लेकिन जब से संतोष कुमार की शादी हुई है तब से वह अपने घर से उसे बाहर निकाल दिया है और जहां वह काम करता है उसी के आसपास एक रूम दिला कर रख रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से संतोष कुमार श्रवण कुमार से मिलने के लिए भी नहीं पहुंच रहा था जिसको लेकर श्रवण कुमार ने आपत्ति जताते हुए संतोष कुमार के घर वालों को इसकी जानकारी दी लेकिन उसके घर वालों ने पीड़ित सरवन कुमार को धमकी देते हुए कहा कि अगर इसकी जानकारी किसी को भी देते हो तो तुम्हें अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Conclusion:इसीलिए अपनी जान गंवाने के डर से पीड़ित संतोष कुमार ने झारखंड के हाई कोर्ट में केस फाइल करने का निर्णय लिया।
फिलहाल पीड़ित सरवन कुमार आज सुबह से न्याय की गुहार लगाने के लिए हाईकोर्ट के बाहर खड़ा है लेकिन हाईकोर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे रांची सिविल कोर्ट भेज दिया है।
आपको बता दें कि गया का रहने वाला संतोष कुमार और छपरा का रहने वाला श्रवण कुमार के बीच शारीरिक संबंध थे जबकि दोनों पुरुष ही हैं।
बाइट-श्रवण कुमार,पीड़ित।
नोट- पीड़ित युवक का वास्तविक नाम श्रवण कुमार ही है कृपया कर अपने स्तर से देख ले