भुवनेश्वर (ओडिशा): ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विभिन्न श्रेणियों के भवनों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने के लिए ओडिशा अग्नि-शमा सेवा पोर्टल को लॉन्च किया.
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए बयान के अनुसार, ऑनलाइन मोड के माध्यम से जनता के लिए आठ सेवाएं उपलब्ध होंगी.
मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि ओडिशा अग्नि-शमा सेवा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने पर मैं प्रसन्न हूं. यह काम में दक्षता बढ़ाएगा, पारदर्शिता में सुधार करेगा और मानव सहभागिता के बिना समय पर सेवाएं प्रदान करेगा.
उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी सरकार की फाइव टी योजना के तहत प्राथमिकता का क्षेत्र है. जिसके तहत ट्रांसफॉरमेशन इन गवर्नमेंट, टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, ट्रांसपेरेंसी और टाइम शामिल है.
पटनायक ने अग्निशमन विभाग को इस साल 2 अक्टूबर तक अन्य सेवाओं को भी शामिल करने के लिए कहा है.
अग्निशमन विभाग की सराहना करते हुए, पटनायक ने कहा कि अग्निशमन सेवा कर्मचारी केवल लोक सेवक नहीं हैं, बल्कि देश के लिए परिवर्तन के सच्चे एजेंट हैं.
यह भी पढें - बिहार : गोपालगंज में बाढ़ से तबाही, प्रशासन के दावों की खुली पोल