ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन, गडकरी बोले- इसकी जरूरत नहीं है

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:06 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू होगा. यह ऑड ईवन सिस्टम 12 दिनों के लिए लागू किया जाएगा. 4 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक ये नियम लागू रहेगा. जानें क्या है पूरा मामला...

अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है. यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. यह ऑड ईवन 12 दिनों के लिए लागू होगा. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

नितिन गडकरी का बयान

उन्होंने कहा कि मुझें नहीं लगता कि दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम की जरुरत है. साथ ही कहा कि हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड़ से शहर में प्रदूषण काफी हद तक कम हुआ है, हमारी योजनाएं से अगले दो वर्षों में दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी.

etvbharat
ट्वीट सौ. @ani

इसके तहत दिल्‍ली में 6 दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां और शेष 6 दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगी. 4 नवंबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी जैसे- 1,3,5,7,9. वहीं, 5 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी. जैसे- 2,4,6,8, 10.

आस-पास के राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है. इसी को रोकने के लिए राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई है.

सीएम केजरीवाल ने कहा प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार के साथ अपने स्तर पर काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठ नहीं सकती है.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'पिछले सालों में ऑड-ईवन को लागू करने से राज्य में प्रदूषण काफी कम हुआ है. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण कम हुआ है, सरकार की कोशिश है कि इसे और भी कम किया जाए.'

ये भी पढ़ेंः SC/ST मामले में निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

साथ ही मुख्यमंत्री ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों दिवाली पर पटाखें न चलाने की अपील भी की.

मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की है कि इस बार अक्‍टूबर में दिल्‍ली के लोगों को सरकार की ओर से मास्‍क बांटे जाएंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है. यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. यह ऑड ईवन 12 दिनों के लिए लागू होगा. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

नितिन गडकरी का बयान

उन्होंने कहा कि मुझें नहीं लगता कि दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम की जरुरत है. साथ ही कहा कि हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड़ से शहर में प्रदूषण काफी हद तक कम हुआ है, हमारी योजनाएं से अगले दो वर्षों में दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी.

etvbharat
ट्वीट सौ. @ani

इसके तहत दिल्‍ली में 6 दिन ईवन नंबर वाली गाड़ियां और शेष 6 दिन ऑड नंबर वाली गाड़ियां सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगी. 4 नवंबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी जैसे- 1,3,5,7,9. वहीं, 5 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी. जैसे- 2,4,6,8, 10.

आस-पास के राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली गैस चेंबर बन जाता है. इसी को रोकने के लिए राजधानी में ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई है.

सीएम केजरीवाल ने कहा प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र और पंजाब सरकार के साथ अपने स्तर पर काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठ नहीं सकती है.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'पिछले सालों में ऑड-ईवन को लागू करने से राज्य में प्रदूषण काफी कम हुआ है. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण कम हुआ है, सरकार की कोशिश है कि इसे और भी कम किया जाए.'

ये भी पढ़ेंः SC/ST मामले में निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज

साथ ही मुख्यमंत्री ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोगों दिवाली पर पटाखें न चलाने की अपील भी की.

मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की है कि इस बार अक्‍टूबर में दिल्‍ली के लोगों को सरकार की ओर से मास्‍क बांटे जाएंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.