ETV Bharat / bharat

ऑड-ईवन स्कीम : इस बार महिला चालकों को नहीं मिलेगी छूट

दिल्ली में इस बार लागू होने जा रहे ऑड-ईवन योजना से महिला चालकों को छूट दिए जाने को लेकर जब राय मांगी गई तो, इस पर ज्यादातर लोंगो का कहना था कि महिलाओं को भी योजना के दायरे में रखा जाए. पढ़ें पूरी खबर...

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:49 PM IST

नई दिल्ली: सर्दी के दौरान राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए नवंबर महीने में प्रस्तावित ऑड-ईवन योजना को लेकर दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संबंधित सभी विभागों की अधिकारियों की बैठक बुलाई.

इस बैठक में साल 2016 में जनवरी और अप्रैल महीने में लागू हो चुके ऑड-ईवन को लेकर समीक्षा की गई. इस बार दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-ईवन योजना में महिला चालकों को छूट दी जाए या नहीं, यह मुद्दा उठा तो इस पर अधिकांश लोग इस पक्ष में दिखे कि महिलाओं को भी योजना के दायरे में रखा जाए.

सड़कों पर तैनात किए जाएंगे 5000 वॉलेंटियर्स
ऑड-ईवन योजना को सफल बनाने के लिए 4 से 15 नवंबर के बीच राजधानी की सड़कों पर पांच हजार वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा दो हजार से अधिक प्राइवेट बसें भी किराए पर ली जाएंगी. इस योजना के दौरान यदि स्कूल बंद रहते हैं तो स्कूल बसों की भी सेवाएं ली जा सकती है. ऑड-ईवन के दौरान सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहती हैं.

ऑड-ईवन पर जानें दिल्ली सरकार की नीति

इससे पहले साल 2016 में एक से 15 जनवरी और 15 से 30 अप्रैल तक 2 बार सरकार ऑड-ईवन को लागू कर चुकी है. उस दौरान सरकार को पूर्ण रूप से पुलिस का समर्थन नहीं मिला था. इस बार भी ऐसा हुआ तो अव्यवस्था न हो इस कारण वोलेंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इस वजह से दिल्ली सरकार अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है.

पढ़ें-पंजाब उपचुनाव : कांग्रेस ने किया अपने चार उम्मीदवारों का एलान

बसों में महिलाओं को मुफ्त सवारी
दिल्ली सचिवालय में योजना को लागू करने के संबंध में बुलाई गई पहली बैठक के दौरान इस बात को प्रमुखता से रह गया कि क्या मोटरसाइकिल चालक और जो महिलाएं स्वयं गाड़ी चलाती हैं उन्हें इस योजना से पहले की तरह छूट दी जाए? फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

हालांकि तब तक डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी भी शुरू हो जाएगी तो माना जा रहा है कि महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी वह डीटीसी बस से सफर कर सकती हैं. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार रात से 29 सितंबर तक विदेश यात्रा पर यूरोप जा रहे हैं. इसीलिए उन्होंने सोमवार को सचिवालय में बैठक बुलाई और योजना के संबंध में संबंधित एजेंसियों से विचार विमर्श किया.

पढ़ें-तमिलनाडु : ब्वॉयफ्रेंड ने दोबारा घूमने जाने से इनकार किया तो गर्लफ्रेंड ने की खुदखुशी

एक बार फिर लागू होगा ऑड-ईवन
प्रदूषण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन योजना को लागू करने का फैसला किया है. यह योजना 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगी. 4 नवंबर को 2, 4, 6, 8 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. 5 नवंबर को 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या ईवन होगी. अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या ऑड होगी.

नई दिल्ली: सर्दी के दौरान राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए नवंबर महीने में प्रस्तावित ऑड-ईवन योजना को लेकर दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संबंधित सभी विभागों की अधिकारियों की बैठक बुलाई.

इस बैठक में साल 2016 में जनवरी और अप्रैल महीने में लागू हो चुके ऑड-ईवन को लेकर समीक्षा की गई. इस बार दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-ईवन योजना में महिला चालकों को छूट दी जाए या नहीं, यह मुद्दा उठा तो इस पर अधिकांश लोग इस पक्ष में दिखे कि महिलाओं को भी योजना के दायरे में रखा जाए.

सड़कों पर तैनात किए जाएंगे 5000 वॉलेंटियर्स
ऑड-ईवन योजना को सफल बनाने के लिए 4 से 15 नवंबर के बीच राजधानी की सड़कों पर पांच हजार वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा दो हजार से अधिक प्राइवेट बसें भी किराए पर ली जाएंगी. इस योजना के दौरान यदि स्कूल बंद रहते हैं तो स्कूल बसों की भी सेवाएं ली जा सकती है. ऑड-ईवन के दौरान सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहती हैं.

ऑड-ईवन पर जानें दिल्ली सरकार की नीति

इससे पहले साल 2016 में एक से 15 जनवरी और 15 से 30 अप्रैल तक 2 बार सरकार ऑड-ईवन को लागू कर चुकी है. उस दौरान सरकार को पूर्ण रूप से पुलिस का समर्थन नहीं मिला था. इस बार भी ऐसा हुआ तो अव्यवस्था न हो इस कारण वोलेंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इस वजह से दिल्ली सरकार अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है.

पढ़ें-पंजाब उपचुनाव : कांग्रेस ने किया अपने चार उम्मीदवारों का एलान

बसों में महिलाओं को मुफ्त सवारी
दिल्ली सचिवालय में योजना को लागू करने के संबंध में बुलाई गई पहली बैठक के दौरान इस बात को प्रमुखता से रह गया कि क्या मोटरसाइकिल चालक और जो महिलाएं स्वयं गाड़ी चलाती हैं उन्हें इस योजना से पहले की तरह छूट दी जाए? फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

हालांकि तब तक डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी भी शुरू हो जाएगी तो माना जा रहा है कि महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी वह डीटीसी बस से सफर कर सकती हैं. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार रात से 29 सितंबर तक विदेश यात्रा पर यूरोप जा रहे हैं. इसीलिए उन्होंने सोमवार को सचिवालय में बैठक बुलाई और योजना के संबंध में संबंधित एजेंसियों से विचार विमर्श किया.

पढ़ें-तमिलनाडु : ब्वॉयफ्रेंड ने दोबारा घूमने जाने से इनकार किया तो गर्लफ्रेंड ने की खुदखुशी

एक बार फिर लागू होगा ऑड-ईवन
प्रदूषण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में ऑड-ईवन योजना को लागू करने का फैसला किया है. यह योजना 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगी. 4 नवंबर को 2, 4, 6, 8 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. 5 नवंबर को 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या ईवन होगी. अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या ऑड होगी.

Intro:नई दिल्ली. सर्दी के दौरान राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए नवंबर महीने में प्रस्तावित ऑड-इवन योजना को लेकर आज दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने संबंधित सभी विभागों की अधिकारियों की बैठक बुलाई. इसमें वर्ष 2016 में जनवरी और अप्रैल महीने में लागू हो चुके ऑड-इवन को लेकर समीक्षा भी की गई. इस बार दिल्ली में लागू होने जा रहे ऑड-इवन योजना से महिला चालकों को छूट दी जाय या नहीं, यह मुद्दा उठा तो इस पर अधिकांश इस पक्ष में दिखे कि महिलाओं को भी योजना के दायरे में रखा जाए.


Body:सड़कों पर तैनात किए जाएंगे 5000 वोलेंटियर्स

ऑड-इवन योजना को सफल बनाने के लिए 4 से 15 नवंबर के बीच राजधानी की सड़कों पर 5000 वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा दो हजार से अधिक प्राइवेट बसों भी किराए पर ली जाएंगी. इस योजना के दौरान यदि स्कूल बंद रहते हैं तो स्कूल बसों की भी सेवाएं ली जा सकती है. ऑड-इवन के दौरान सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती रहती हैं.

इससे पहले वर्ष 2016 में एक से 15 जनवरी और 15 से 30 अप्रैल तक 2 बार सरकार ऑड-इवन को लागू कर चुकी है. उस दौरान सरकार को पूर्ण रूप से पुलिस का समर्थन नहीं मिला था. इस बार भी ऐसा हुआ तो अव्यवस्था न हो इस कारण वोलेंटियर्स तैनात किए जाएंगे. इस कारण दिल्ली सरकार अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रही है.

दिल्ली सचिवालय में योजना को लागू करने के संबंध में बुलाई गई पहली बैठक के दौरान इस बात को प्रमुखता से रह गया कि क्या मोटरसाइकिल चालक तथा जो महिलाएं स्वयं गाड़ी चलाती हैं उन्हें इस योजना से पहले की तरह छूट दी जाए? फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि तब तक डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी भी शुरू हो जाएगी तो माना जा रहा है कि महिलाओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी वह डीटीसी बस से सफर कर सकती हैं.

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सोमवार रात से 29 सितंबर तक विदेश यात्रा पर यूरोप जा रहे हैं. इसीलिए उन्होंने सोमवार को सचिवालय में बैठक बुलाई और योजना के संबंध में संबंधित एजेंसियों से विचार विमर्श किया.


Conclusion:बता दें कि प्रदूषण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दिल्ली में ऑड-इवन योजना को लागू करने का फैसला किया है. यह योजना 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगा. 4 नवंबर को 2, 4, 6, 8 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. 5 नवंबर को 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इस योजना के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या इवन होगी. अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनके नंबर प्लेट की आखिरी संख्या ऑड होगी.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.