ETV Bharat / bharat

नागा समझौते से नहीं होगा अन्य राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता में हस्तक्षेप : गृह मंत्रालय - नागा समझौता

नागा समझौते पर अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन देते हुए कहा है कि इस समझौते से अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम की क्षेत्रीय अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित 'नागा समझौते' में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.

इस बीच, सरकार के सूत्रों ने कहा कि क्रिसमस से पहले बहुप्रतीक्षित नागा समझौते की घोषणा की जा सकती है.

अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने कहा कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है . उन्होंने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ नागा समझौते में समझौता नहीं किया जाएगा.

बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने की ईटीवी भारत से बात

तापिर गाओ ने कहा कि अमित शाह और पेमा खांडू के बीच हाल ही में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि समझौते के दौरान इन तीनों राज्यों के लोगों की 'भावनाओं' को ध्यान में रखा जाएगा.

बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि असम और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी गृह मंत्री से यह बात साफ कर दी थी की समझौते के दौरान क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.

पिछले कुछ हफ्तों से, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में हंगामा इस मामले को लेकर हंगामा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि 'नागा समझौता' इन तीन राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित कर सकता है.

पढ़ें : नगा समझौते पर सभी पक्षों से विचार के बाद ही अंतिम फैसला : गृह मंत्रालय

असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर स्पष्टता प्राप्त करने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की.

वास्तव में, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने भी मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता करने की कथित कदम के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन का मंचन किया है.

साल 1997 से सरकार और एनएससीएन (आईएम), एक नागा उग्रवादी समूह और सरकार उनके क्षेत्र में स्थायी शांति बनाने के लिए बातचीत हो रही है.

एनएससीएन (आईएम) ने पहले असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के नगा बसे इलाकों को 'ग्रेटर नगालिम' क्षेत्र में शामिल करने की मांग की थी,क जिसे केंद्र द्वारा सरकार द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था.

सरकार के सूत्रों ने कहा कि अंतिम शांति समझौते की घोषणा क्रिस्मस से पहले की जाएगी. सूत्रों ने कहा, 'कुछ हितधारकों के साथ बातचीत अभी भी जारी है.'

वास्तव में, गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि किसी भी शांति समझौते की घोषणा से पहले सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा.

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है कि प्रस्तावित 'नागा समझौते' में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.

इस बीच, सरकार के सूत्रों ने कहा कि क्रिसमस से पहले बहुप्रतीक्षित नागा समझौते की घोषणा की जा सकती है.

अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने कहा कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे मुख्यमंत्री पेमा खांडू को आश्वासन दिया है . उन्होंने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ नागा समझौते में समझौता नहीं किया जाएगा.

बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने की ईटीवी भारत से बात

तापिर गाओ ने कहा कि अमित शाह और पेमा खांडू के बीच हाल ही में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि समझौते के दौरान इन तीनों राज्यों के लोगों की 'भावनाओं' को ध्यान में रखा जाएगा.

बीजेपी सांसद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि असम और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी गृह मंत्री से यह बात साफ कर दी थी की समझौते के दौरान क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा.

पिछले कुछ हफ्तों से, असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में हंगामा इस मामले को लेकर हंगामा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया कि 'नागा समझौता' इन तीन राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित कर सकता है.

पढ़ें : नगा समझौते पर सभी पक्षों से विचार के बाद ही अंतिम फैसला : गृह मंत्रालय

असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर स्पष्टता प्राप्त करने के लिए गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की.

वास्तव में, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने भी मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता करने की कथित कदम के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन का मंचन किया है.

साल 1997 से सरकार और एनएससीएन (आईएम), एक नागा उग्रवादी समूह और सरकार उनके क्षेत्र में स्थायी शांति बनाने के लिए बातचीत हो रही है.

एनएससीएन (आईएम) ने पहले असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के नगा बसे इलाकों को 'ग्रेटर नगालिम' क्षेत्र में शामिल करने की मांग की थी,क जिसे केंद्र द्वारा सरकार द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था.

सरकार के सूत्रों ने कहा कि अंतिम शांति समझौते की घोषणा क्रिस्मस से पहले की जाएगी. सूत्रों ने कहा, 'कुछ हितधारकों के साथ बातचीत अभी भी जारी है.'

वास्तव में, गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि किसी भी शांति समझौते की घोषणा से पहले सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा.

Intro:New Delhi: Home Minister Amit Shah has assured Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu that territorial integrity of Arunachal Pradesh, Manipur and Assam will not be compromised in the proposed 'Naga Accord'.

Sources in the government, meanwhile, said that the much hyped Naga Accord may be announced before coming Chirstmas.


Body:"Hon'ble Home Minister Amit Shah has assured our Chief Minister Pema Khandu that territorial integrity of Arunachal Pradesh will not be compromised in the Naga Accord," said Tapir Gao, Lok Sabha MP from Arunachal Pradesh.

Tapir Gao said that in a recent meeting between Amit Shah and Pema Khandu it was conveyed that 'sentiment and emotion' of the people of these three states will be kept in mind.

"Chief Miniater of Assam and Manipur have also conveyed to Home Minister that territorial integrity will not be compromised," said the BJP MP while talking to ETV Bharat.

For the last few weeks, commotion went high in Assam, Manipur and Arunachal Pradesh following reports that 'Naga Accord' might impact the territorial integrity of these three states.

Delegation from Assam, Manipur and Arunachal Pradesh have met Home Ministry officials to get clarity on the issue.

In fact, former Chief Minister of Manipur Okram Ibobi Singh has also staged a protest demonstration opposing the reported move of compromising the territorial integrity of Manipur.


Conclusion:It was since 1997 that Government and NSCN (IM), a Naga militant group, are in talks to bring an ever lasting peace in the region.

The NSCN (IM) has earlier demanded inclusion of Naga inhabited areas of Assam, Manipur and Arunachal Pradesh in 'Greater Nagalim' area. The demand was, however, denied by the Centre.

Sources in the government said that the final Peace Accord will be announced before Chirstmas.

"Talks with a few stakeholders are yet to take place over the issue," sources said.

In fact, Home Minister Amit Shah had earlier said that all the stakeholders will be consulted before central government announce any Peace Accord.

end.
Last Updated : Dec 6, 2019, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.