नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने आज परियोजना की शुरुआत की. इसके साथ ही प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बनाने वाला नोएडा देश का पहला शहर बन गया है. परियोजना के पहले चरण में 500 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. इसमें 35 मीट्रिक टन प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग किया जा रहा है. यह काम भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के सहयोग से किया जा रहा है.
एक्सप्रेस वे के समांतर बनाई जा रही है सड़क
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 500 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-129 के सामने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समांतर यह सड़क बनाई जा रही है. सड़क की चौड़ाई 45 मीटर है.
छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रही है सड़क
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग कर सड़क बनाई जाएगी. आने वाले दिनों में शहर की दूसरी सड़कों का निर्माण भी इस तरह से किया जाएगा. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने 450 मिलीमीटर साइज के प्लास्टिक मॉड्यूल शीट उपलब्ध कराई है.
पढ़ें - जानें छत्तीसगढ़ के उन दिग्गजों को जिन्होंने हिन्दी में की संविधान की रचना
ये शीट वेस्ट प्लास्टिक से बने हुए हैं. सड़क पर सबसे पहले इन शीट को बिछाया जाएगा. इनके ऊपर 40 मिलीमीटर और 50 मिलीमीटर साइज की 2 लेयर बिटुमिन कंक्रीट बिछाई जाएगी.