इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार राजनयिक सहायता (कॉन्स्यूलर एक्सेस) देने से मना कर दिया है.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने बताया है कि कुलभूषण जाधव मामले में अब भारत को कोई भी कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं दिया जाएगा.
गौरतलब है इसके पहले पाकिस्तान ने 2 सितंबर को कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया था.
बता दें कि भारत ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में केस किया था.
पढ़ें- कुलभूषण को सशर्त काउंसलर एक्सेस PAK की चाल: पूर्व राजदूत
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को राजनयिक सहायता देने का आदेश दिया था. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान ने 2 सितंबर को कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया की मुलाकात हुई थी.
लेकिन अब पाकिस्तान दूसरी बार इनकार कर रहा है.
उल्लेखनीय है 2 सितंबर को कुलभूषण जाधव के साथ मुलाकात के बाद भारतीय राजनयिक ने बयान दिया था कि कुलभूषण जाधव बहुत ज्यादा दबाव में है. उनके ऊपर पाकिस्तानी पक्ष की बात रखने का बहुत अधिक दबाव था.