नई दिल्ली : कोरोना का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है. इसी के मद्देनजर नजर पूरे देश में लॉकडाउन है. दूसरी तरफ यह स्वास्थ्य सेवाओं, वित्त, पर्यटन, उद्योग और अन्य क्षेत्रों में वैश्विक रूप से प्रभावित कर रहा है. इस पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार इस संकट की स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हितधारकों, निर्यातकों और संघों सहित उद्योग के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई थी और उनके सुझाव और समस्याएं पूछी गई थीं. उन्होंने कहा, 'इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार इस संकट की स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है. हमें कोरोना का डटकर सामना करना होगा और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.'
कोरोना के प्रकोप के बीच भारत अगले वैश्विक बाजार के रूप में उभर सकता है. इस पर मंत्री ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी.
उन्होंने कहा, 'हमें पहले स्थिति की समीक्षा करनी होगी. इसके लिए गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी दरों जैसे अन्य पैरामीटर हैं. हमारे पास यह सूची है कि चीन किन देशों को निर्यात करता है. हम विदेश मंत्रालय की मदद से इस पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'फार्मास्यूटिकल्स, समुद्री और खाद्य उद्योग प्रमुख क्षेत्र हैं, जहां हम काम कर सकते हैं.'
पढ़ें : कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश को संबोधित किया था. संबोधन के दौरान उन्होंने देश में 21 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया था.
इसके पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीते 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.