नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) से गठबंधन नहीं करेगी. ये जानकारीअसम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दी.
AIUDF बदरुद्दीन अजमल की पार्टी है. गुरुवार को नई दिल्लीमें हुई कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बैठक के बाद कांग्रेस ने AIUDF के साथ गठबंधन न करने का एलान किया.
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गठबंधन की बातों को नकारते हुए कहा है कि 'एआईयूडीएफ के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है.'
10 जनपथ पर हुई कांग्रेस CECकी बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुएबोरा नेआरोप लगाया कि एआईयूडीएफ को मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वह कांग्रेस के साथ गठबंधन की अफवाह फैला रहे हैं.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस CEC की बैठक में फाइनल हो सकते हैं असम के उम्मीदवार
बोरा ने कहा कि असम में 'हमारी पार्टी आलाकमान बाकी उम्मीदवारों के लिए नाम की घोषणा जल्द करेगी.'
आपको बता दें कि गुवाहटी, बरपेटा, धुबरी और कोकराझर की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनीबाकी है.
असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान आगामी 11 अप्रैल को होगा.