ETV Bharat / bharat

एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन होने से कांग्रेस का इनकार

एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन से कांग्रेस का इनकार. गठबंधन की अफवाह फैला रही है एआईयूडीएफ.

पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता रिपुन बोरा
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) से गठबंधन नहीं करेगी. ये जानकारीअसम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दी.

AIUDF बदरुद्दीन अजमल की पार्टी है. गुरुवार को नई दिल्लीमें हुई कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बैठक के बाद कांग्रेस ने AIUDF के साथ गठबंधन न करने का एलान किया.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गठबंधन की बातों को नकारते हुए कहा है कि 'एआईयूडीएफ के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है.'

पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता रिपुन बोरा

10 जनपथ पर हुई कांग्रेस CECकी बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुएबोरा नेआरोप लगाया कि एआईयूडीएफ को मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वह कांग्रेस के साथ गठबंधन की अफवाह फैला रहे हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस CEC की बैठक में फाइनल हो सकते हैं असम के उम्मीदवार

बोरा ने कहा कि असम में 'हमारी पार्टी आलाकमान बाकी उम्मीदवारों के लिए नाम की घोषणा जल्द करेगी.'

congress candidates for lok sabha election assam
असम के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

आपको बता दें कि गुवाहटी, बरपेटा, धुबरी और कोकराझर की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनीबाकी है.

असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान आगामी 11 अप्रैल को होगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) से गठबंधन नहीं करेगी. ये जानकारीअसम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दी.

AIUDF बदरुद्दीन अजमल की पार्टी है. गुरुवार को नई दिल्लीमें हुई कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बैठक के बाद कांग्रेस ने AIUDF के साथ गठबंधन न करने का एलान किया.

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गठबंधन की बातों को नकारते हुए कहा है कि 'एआईयूडीएफ के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है.'

पत्रकारों से बात करते कांग्रेस नेता रिपुन बोरा

10 जनपथ पर हुई कांग्रेस CECकी बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुएबोरा नेआरोप लगाया कि एआईयूडीएफ को मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वह कांग्रेस के साथ गठबंधन की अफवाह फैला रहे हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस CEC की बैठक में फाइनल हो सकते हैं असम के उम्मीदवार

बोरा ने कहा कि असम में 'हमारी पार्टी आलाकमान बाकी उम्मीदवारों के लिए नाम की घोषणा जल्द करेगी.'

congress candidates for lok sabha election assam
असम के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

आपको बता दें कि गुवाहटी, बरपेटा, धुबरी और कोकराझर की चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनीबाकी है.

असम की 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान आगामी 11 अप्रैल को होगा.

Intro:New Delhi: The Congress on Thursday ruled out any pre-poll alliance with Badruddin Ajmal led All India United Democratic Front (AIUDF).


Body:"There is no alliance with the AIUDF. They are not getting strong candidates so they (AIUDF) are spreading the rumour of an alliance with Congress," said Assam Pradesh Congress Committee president Ripun Bora.

Bora was talking to the reporters after the CEC meeting at 10 Janpath.

"Our party high command will announce the name for the remaining candidates," said Bora.

Interestingly news of a possible alliance between Congress and AIUDF are doing the rounds in Assam.


Conclusion:Congress is yet to announce its candidates for four more Lok Sabha seats in Assam including Guwahati, Barpeta, Dhubri and Kokrajhar.

Interstingly immediately after the meeting at 10 Janpath that ends at around 7 p.m., the APCC president was again called in by party high command for another meeting that continued for 15 minutes. Congress Legislature Party (CLP) leader Debabrata Saikia was also present in the meeting.

Sources said that there is no consensus over the names of candidates in these four seats.

Sources, however, hinted of a possible "backdoor" alliance with AIUDF, following the fact that AIUDF has understanding with Congress at central level.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.