नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड JD(U) के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने नीतीश की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
पवन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा किरदार निभाने के लिए जो खूबियां होनी चाहिए वह सब नीतीश कुमार में मौजूद हैं. नीतीश कुमार में वह सारे गुण हैं, उनकी विचारधारा ही उनको राष्ट्रीय नेता बना चुकी हैं. गौरतलब है कि नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री होने के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पवन वर्मा ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को बिना एकजुट किए, बिना उनका नेतृत्व किया भी राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है.
पवन वर्मा ने कहा कि अभी तो जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है, और बिहार में हम बीजेपी के साथ सरकार भी चला रहे हैं. हालांकि, आने वाले समय में अगर कोई उस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई, जिसमें नीतीश को राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत पड़े, तो नीतीश ऐसा कर सकते हैं.
दरअसल, ट्रिपल तलाक बिल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर जेडीयू का स्टैंड बीजेपी से अलग देखने को मिला था. कई मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद दिखा है, इसलिए बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे यह कह पाना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने फिर 'ट्रिपल-C' का किया जिक्र, कहा- नहीं करेंगे समझौता
ऑल इज वेल !
हालांकि, इन सबके बीच बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेता सब कुछ 'ऑल इज वेल' होने का दावा जरूर करते हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा के बयान को संकेत माना जा सकता है.