ETV Bharat / bharat

अब राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश निभाएंगे बड़ी भूमिका, पर क्या ? - नीतीश की भूमिका पर पवन वर्मा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश इससे पहले भी रेल मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. ऐसे में उनके लिए ये नया नहीं होगा. बिहार के सीएम के रुप में लगातार तीन कार्यकाल पूरे करने के बाद अब वे राष्ट्रीय राजनीति का रुख कर सकते हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं. जानें पूरा विवरण

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:09 AM IST

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड JD(U) के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने नीतीश की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

पवन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा किरदार निभाने के लिए जो खूबियां होनी चाहिए वह सब नीतीश कुमार में मौजूद हैं. नीतीश कुमार में वह सारे गुण हैं, उनकी विचारधारा ही उनको राष्ट्रीय नेता बना चुकी हैं. गौरतलब है कि नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री होने के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पवन वर्मा ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को बिना एकजुट किए, बिना उनका नेतृत्व किया भी राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते पवन वर्मा
नीतीश कर सकते हैं...
पवन वर्मा ने कहा कि अभी तो जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है, और बिहार में हम बीजेपी के साथ सरकार भी चला रहे हैं. हालांकि, आने वाले समय में अगर कोई उस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई, जिसमें नीतीश को राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत पड़े, तो नीतीश ऐसा कर सकते हैं.
मतभेद भी सामने आए
दरअसल, ट्रिपल तलाक बिल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर जेडीयू का स्टैंड बीजेपी से अलग देखने को मिला था. कई मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद दिखा है, इसलिए बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे यह कह पाना मुश्किल है.
विपक्ष की अगुवाई का ऑफर !
बता दें विपक्ष के कुछ दल नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे हैं, और उनको साथ आने का भी न्योता भी दे रहे हैं. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार को पूरे विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने फिर 'ट्रिपल-C' का किया जिक्र, कहा- नहीं करेंगे समझौता

ऑल इज वेल !
हालांकि, इन सबके बीच बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेता सब कुछ 'ऑल इज वेल' होने का दावा जरूर करते हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा के बयान को संकेत माना जा सकता है.

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड JD(U) के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने नीतीश की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

पवन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा किरदार निभाने के लिए जो खूबियां होनी चाहिए वह सब नीतीश कुमार में मौजूद हैं. नीतीश कुमार में वह सारे गुण हैं, उनकी विचारधारा ही उनको राष्ट्रीय नेता बना चुकी हैं. गौरतलब है कि नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री होने के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पवन वर्मा ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को बिना एकजुट किए, बिना उनका नेतृत्व किया भी राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है.

ईटीवी भारत से बात करते पवन वर्मा
नीतीश कर सकते हैं...
पवन वर्मा ने कहा कि अभी तो जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में है, और बिहार में हम बीजेपी के साथ सरकार भी चला रहे हैं. हालांकि, आने वाले समय में अगर कोई उस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई, जिसमें नीतीश को राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत पड़े, तो नीतीश ऐसा कर सकते हैं.
मतभेद भी सामने आए
दरअसल, ट्रिपल तलाक बिल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर जेडीयू का स्टैंड बीजेपी से अलग देखने को मिला था. कई मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद दिखा है, इसलिए बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे यह कह पाना मुश्किल है.
विपक्ष की अगुवाई का ऑफर !
बता दें विपक्ष के कुछ दल नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे हैं, और उनको साथ आने का भी न्योता भी दे रहे हैं. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार को पूरे विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने फिर 'ट्रिपल-C' का किया जिक्र, कहा- नहीं करेंगे समझौता

ऑल इज वेल !
हालांकि, इन सबके बीच बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेता सब कुछ 'ऑल इज वेल' होने का दावा जरूर करते हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा के बयान को संकेत माना जा सकता है.

Intro:राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में नीतीश कुमार बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं: पवन वर्मा

नयी दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं


Body:पवन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा किरदार निभाने के लिए जो खूबियां होनी चाहिए वह सब नीतीश कुमार में मौजूद हैं, नीतीश कुमार में वह सारे गुण हैं, उनकी विचारधारा ही उनको राष्ट्रीय नेता बना चुके हैं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को बिना एकजुट किए, बिना उनका नेतृत्व किया भी राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है

पवन वर्मा ने कहा कि अभी तो jdu nda में है और बिहार में हम बीजेपी के साथ सरकार भी चला रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में अगर कोई उस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत पड़ेगी तो नीतीश निभा सकते हैं


Conclusion:बता दें विपक्ष के कुछ दल नीतीश कुमार पर डोरे डाल रहे हैं और उनको साथ आने का भी न्योता दे रहे हैं, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार को पूरे विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए. वहीं ट्रिपल तलाक, धारा 370 सहित कई मुद्दों पर जेडीयू का bjp से अलग स्टैंड देखने को मिला था, कई मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद दिखा है इसलिए बीजेपी और जेडीयू कब तक साथ रहेंगे यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन जेडीयू और बीजेपी के नेता दावा तो जरूर करते हैं कि हम लोगों के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.