ETV Bharat / bharat

अगले पांच सालों मे BJP लाएगी देश में टेक्नोलॉजी की क्रांति: गडकरी - bjp ने कितना किया विकास

नितिन गडकरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वही विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला, पढ़े...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:52 PM IST

Updated : May 11, 2019, 12:08 AM IST


नई दिल्ली/अंबाला : लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण हो चुके है और दो बाकी बचे है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अगले 5 साल के प्लान का रोडमैप सामने रखा और बताया कि अगर उनकी पार्टी फिर सत्ता में आती है तो वह देश में कैसे टेक्नोलॉजी की क्रांति लाते है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ बयान देना आता है, लकिन भाजपा का काम बोलता है और इसका जावाब जनता देगी.

ETVBHARAT NITINGADKARI
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि 'बीजेपी अपने काम के लिए जानी जाती है और हम अपने काम के बल पर चुनाव लड़ रहें है ना कि बयानों के बल पर.'

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार पांच साल काम करती रही और विपक्ष सिर्फ हमें गालिया देता रहा. उन्होंने विकास की जगह बयानबाजी पर सियासत की. हमने सड़क परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त करी,जहां पानी नहीं था वहां की पानी की समस्या दूर करवाई. जनता ने हमारे काम को देखा है और इसी काम से खुश होकर लोग हमें वोट देंगे.

उन्होंने कहा कि 'विकास जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए सालों साल कम पड़ जाते है. एक प्रोजेक्ट के खत्म होते ही तीन और नए जुड़ जाते है. ऐसे में हमारी पार्टी ने अब तक जितना काम किया, अगले पांच सालों में हम उससे दुगना करेंगे.'

देखें नितिन गडकरी का बयान.

पढेंः 84 के दंगों पर कांग्रेस का 'सेल्फ गोल', विरोध शुरू, मोदी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि इस बार जल और वायु प्रदुषण उनकी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने हवा में चलने वाली डबल-डेकर बस को भी लाने की बात कही है.

उन्होंने बताया कि सरकार में दुबारा आते ही वह पेट्रोल-डीजल का पर्याय देने वाले है. इसके अलावा एग्रीकल्चर में नई टेक्नोलॉजी की बात भी उन्होंने कही. हवाईजहाज में बॉयो एविएशन लाने पर भी चर्चा की.

गडकरी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पानी की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने उन तीन नदियों का पानी भी रोक दिया जो पाकिस्तान जा रहा था. अब वह उसके जरिए दो नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे जो भारत में पानी की समस्या को कम कर सकता है.

ETVBHARAT NITINGADKARI
नितिन गडकरी के साथ ईटीवी संवादाता

इस सवाल पर कि क्या यह चुनाव जुमलों, बयानबाजी और जातीय समिकरण पर केन्द्रित हो गया है, गडकरी ने कहा कि 'विपक्ष ऐसे मुद्दे उठता है तो जवाब से जवाब जुड़ते हैं मगर हमारी पार्टि या मैं कभी भी नेगेटिव प्रचार में विश्वास नहीं करते.'

अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप कि केन्द्र दिल्ली के विकास में सहयोग नहीं करता, इस पर गडकरी ने कहा कि 'उनका यह कहना सरासर गलत है. दिल्ली को मैंने 50,000 करोड़ रुपए की राशि दी है. यमुना पर साड़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 13 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. साथ ही दिल्ली में वायु प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए भी हम सहयोग कर रहें है.'

पढ़ेंः गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगले तीन साल के अंदर वह दिल्ली को वायु एवं जल प्रदुषण से मुक्ति दिलाऐंगे.

उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. चाहे कोई भी पार्टी रहें या कोई भी नेता, देश में विकास का काम कभी रुकना नहीं चाहिए. राज्य की सरकारों को चाहिए कि वह विकास और जन हित के कार्यों में केन्द्र का सहयोग करें.


नई दिल्ली/अंबाला : लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण हो चुके है और दो बाकी बचे है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अगले 5 साल के प्लान का रोडमैप सामने रखा और बताया कि अगर उनकी पार्टी फिर सत्ता में आती है तो वह देश में कैसे टेक्नोलॉजी की क्रांति लाते है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ बयान देना आता है, लकिन भाजपा का काम बोलता है और इसका जावाब जनता देगी.

ETVBHARAT NITINGADKARI
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि 'बीजेपी अपने काम के लिए जानी जाती है और हम अपने काम के बल पर चुनाव लड़ रहें है ना कि बयानों के बल पर.'

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार पांच साल काम करती रही और विपक्ष सिर्फ हमें गालिया देता रहा. उन्होंने विकास की जगह बयानबाजी पर सियासत की. हमने सड़क परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त करी,जहां पानी नहीं था वहां की पानी की समस्या दूर करवाई. जनता ने हमारे काम को देखा है और इसी काम से खुश होकर लोग हमें वोट देंगे.

उन्होंने कहा कि 'विकास जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए सालों साल कम पड़ जाते है. एक प्रोजेक्ट के खत्म होते ही तीन और नए जुड़ जाते है. ऐसे में हमारी पार्टी ने अब तक जितना काम किया, अगले पांच सालों में हम उससे दुगना करेंगे.'

देखें नितिन गडकरी का बयान.

पढेंः 84 के दंगों पर कांग्रेस का 'सेल्फ गोल', विरोध शुरू, मोदी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि इस बार जल और वायु प्रदुषण उनकी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने हवा में चलने वाली डबल-डेकर बस को भी लाने की बात कही है.

उन्होंने बताया कि सरकार में दुबारा आते ही वह पेट्रोल-डीजल का पर्याय देने वाले है. इसके अलावा एग्रीकल्चर में नई टेक्नोलॉजी की बात भी उन्होंने कही. हवाईजहाज में बॉयो एविएशन लाने पर भी चर्चा की.

गडकरी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पानी की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने उन तीन नदियों का पानी भी रोक दिया जो पाकिस्तान जा रहा था. अब वह उसके जरिए दो नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे जो भारत में पानी की समस्या को कम कर सकता है.

ETVBHARAT NITINGADKARI
नितिन गडकरी के साथ ईटीवी संवादाता

इस सवाल पर कि क्या यह चुनाव जुमलों, बयानबाजी और जातीय समिकरण पर केन्द्रित हो गया है, गडकरी ने कहा कि 'विपक्ष ऐसे मुद्दे उठता है तो जवाब से जवाब जुड़ते हैं मगर हमारी पार्टि या मैं कभी भी नेगेटिव प्रचार में विश्वास नहीं करते.'

अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप कि केन्द्र दिल्ली के विकास में सहयोग नहीं करता, इस पर गडकरी ने कहा कि 'उनका यह कहना सरासर गलत है. दिल्ली को मैंने 50,000 करोड़ रुपए की राशि दी है. यमुना पर साड़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 13 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. साथ ही दिल्ली में वायु प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए भी हम सहयोग कर रहें है.'

पढ़ेंः गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की

साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगले तीन साल के अंदर वह दिल्ली को वायु एवं जल प्रदुषण से मुक्ति दिलाऐंगे.

उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. चाहे कोई भी पार्टी रहें या कोई भी नेता, देश में विकास का काम कभी रुकना नहीं चाहिए. राज्य की सरकारों को चाहिए कि वह विकास और जन हित के कार्यों में केन्द्र का सहयोग करें.

Intro:भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना ने दिल्ली से अम्बाला तक का सफर साथ तय किया और विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की ।।नितिन गडकरी ने विपक्ष को कहाकिओ काम पर लड़ाई करें बयान पर नही भाजपा का काम बोलता है और इसका जावा। जनता देगी
opening ptc,,2019 का चुनाव अपने सबाब पर है और आज हम चलेंगे नितिन गडकरी के साथ अम्बाला और जानेंगे पार्टी के स्टार campaigner जनता से क्या वायदा करते है

सवाल,,नितिन जी किन मुद्दों पर भाजपा चुनाव लड़ रही, विकास का मुद्दा पी है चला गया है,,,
जवाब।नितिन गडकरी।।।भाजपा अपने काम पर चुनाव लड़ रही बयँ पर नही


Body:जवाब --हमारी सरकार 5 साल तक काम करती रही है8 जनता योजनाओं से संतुस्ट है विपक्ष मोदीजी को गाली दे रहा 56 गालियॉँ दी गयी विकास की जगह बयानबाजी पर सियासत हो रही है,हमने सड़क परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त कर दी लोग बने हाइवेज पर हमें वोट देंगे सिर्फ उनके बयानों पर नही।।जहां पानी नही था वहां की पानी की समस्या दूर करवाई

सवाल।जहांतक पानी की बात है पाकिस्तान को आपने पानी के लिए तरसा। देने तक कि बात की थी क्या ये मौहाल भी भाजपा के वोटेबनख को बढ़ाएगा

जवाब।।ये बात मैन पाकिस्तान के रवैये को देखकर कही थी मवर अब भी वो नही सुधरआ तो हUम बांध बनाकर पानी रोक

सवाल।।क्या ये चुनाव जुमलों और बयानबाजी और जातीय समिमरण पर के द्रित हो गया है

जवाब।।देखिए जा। विपक्ष ऐसे मुद्दे उठता है तो जवाब से जवाब जुड़ते हैं मगर हमारी पार्ट या मैं कभी नेगेटिव प्रचार में विस्वास नही करते

सवाल--मगर गड़करीजी विपक्ष भी आरोप लगा रहा कि राजीव गांधी की शहादत हुई और उनपर ऐसे आरोप लगाए जा रहे क्या पंजाब हरियाणा और दिल्ली के चु आव के9 देखते हुए
जवाब देखिए बात से बात निकलती है ये बहुत दुर्भाग्य है कि विपक्ष एक सक्षम प्रदाहनमंत्री को गाली दे रहा,एक सुदृढ़ मजबूत सरकार जिसके शसक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं

सवाल विपक्ष और महागठबंधन को कैसे ड्सखते हैं
जवाब।।विपक्ष पहले ये बतादे की उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन हैं, हरकोई अपने आप को उम्मीदवार मां रहा है
सवाल ।।क्या चुनाव के बाद एनडीए के कुनबा बढ़ेगा
जवाब।।हम सबको जोड़कर चलते हैं मगर इतना कह सकता पिछली बार से ज्यादा सीटें और सुदृढ़ सरकार बनेगी

पीटीसी।।अनामिका।।हम अम्बाला पहुंच चुके है। और अब चल रही है नीति। जी की आमसभा जहम वायदे किये जा रहे।
gadkari sabha
।पीटीसी
voxpop.

flight back. अम्बाला में हमने जाना क्या है हार्यन्त का मिजाज
सवाल ।।।नितिन जी आपने अम्बाला की जनता से कई वायदे किये जिसमे यातायात से लेकर जल मार्ग तक टूरिज़म का सपना दिखाया इसे कैसे पूरा करेंगे
सवाल।।देखिए विकास एक निरंतर प्रक्रिया है मैं रहूं न रहूं हमारी पार्टी की सरकार का मकसद ही है विकास कार्यों को आगे बढ़ना और उसे पूरा करने के लिये कई साल भी कम पड़ते हैं




Conclusion:सवाल।।नितिन जी क्या राज्य में अलग सरकार और के डर में अलग सरकार होने से विकास में कोई अवरोध होता है अरविंद केजरीवाल कहते हैंउन्हें काम करने नही दिया गया विकास नबी कर पा रहे

जवाब।।देखिए इसमें कई बार सहयोग मिलता है कि बार नही जहांतक केजरीवाल जी की बात है वो अपनिनकामी का ठीकरा के डर सरकार पर फोड़ देते हैं।हमने दिल्ली में कई फ्लाईओवर बनाये दिल्ली मेरठ को जोड़ा अभी यमुना में स्टीमर सहलाने की योजना है,गंगा की तरह यमुना को भी साफ जिया जायेगा,पराली से ethenol बनाकर प्रदूषण की समस्या दूर की जा सकती है
मगर केजरीवाल सिर्फ बयान देते हैं

end ptx
Last Updated : May 11, 2019, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.