नई दिल्ली/अंबाला : लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण हो चुके है और दो बाकी बचे है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अगले 5 साल के प्लान का रोडमैप सामने रखा और बताया कि अगर उनकी पार्टी फिर सत्ता में आती है तो वह देश में कैसे टेक्नोलॉजी की क्रांति लाते है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ बयान देना आता है, लकिन भाजपा का काम बोलता है और इसका जावाब जनता देगी.
गडकरी ने कहा कि 'बीजेपी अपने काम के लिए जानी जाती है और हम अपने काम के बल पर चुनाव लड़ रहें है ना कि बयानों के बल पर.'
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार पांच साल काम करती रही और विपक्ष सिर्फ हमें गालिया देता रहा. उन्होंने विकास की जगह बयानबाजी पर सियासत की. हमने सड़क परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त करी,जहां पानी नहीं था वहां की पानी की समस्या दूर करवाई. जनता ने हमारे काम को देखा है और इसी काम से खुश होकर लोग हमें वोट देंगे.
उन्होंने कहा कि 'विकास जैसे मुद्दों पर काम करने के लिए सालों साल कम पड़ जाते है. एक प्रोजेक्ट के खत्म होते ही तीन और नए जुड़ जाते है. ऐसे में हमारी पार्टी ने अब तक जितना काम किया, अगले पांच सालों में हम उससे दुगना करेंगे.'
पढेंः 84 के दंगों पर कांग्रेस का 'सेल्फ गोल', विरोध शुरू, मोदी ने उठाए सवाल
उन्होंने बताया कि इस बार जल और वायु प्रदुषण उनकी प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने हवा में चलने वाली डबल-डेकर बस को भी लाने की बात कही है.
उन्होंने बताया कि सरकार में दुबारा आते ही वह पेट्रोल-डीजल का पर्याय देने वाले है. इसके अलावा एग्रीकल्चर में नई टेक्नोलॉजी की बात भी उन्होंने कही. हवाईजहाज में बॉयो एविएशन लाने पर भी चर्चा की.
गडकरी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में पानी की समस्या से निपटने के लिए उन्होंने उन तीन नदियों का पानी भी रोक दिया जो पाकिस्तान जा रहा था. अब वह उसके जरिए दो नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे जो भारत में पानी की समस्या को कम कर सकता है.
इस सवाल पर कि क्या यह चुनाव जुमलों, बयानबाजी और जातीय समिकरण पर केन्द्रित हो गया है, गडकरी ने कहा कि 'विपक्ष ऐसे मुद्दे उठता है तो जवाब से जवाब जुड़ते हैं मगर हमारी पार्टि या मैं कभी भी नेगेटिव प्रचार में विश्वास नहीं करते.'
अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप कि केन्द्र दिल्ली के विकास में सहयोग नहीं करता, इस पर गडकरी ने कहा कि 'उनका यह कहना सरासर गलत है. दिल्ली को मैंने 50,000 करोड़ रुपए की राशि दी है. यमुना पर साड़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 13 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. साथ ही दिल्ली में वायु प्रदुषण के स्तर को कम करने के लिए भी हम सहयोग कर रहें है.'
पढ़ेंः गडकरी ने चुनावी हलफनामे में 25.12 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की
साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगले तीन साल के अंदर वह दिल्ली को वायु एवं जल प्रदुषण से मुक्ति दिलाऐंगे.
उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. चाहे कोई भी पार्टी रहें या कोई भी नेता, देश में विकास का काम कभी रुकना नहीं चाहिए. राज्य की सरकारों को चाहिए कि वह विकास और जन हित के कार्यों में केन्द्र का सहयोग करें.