ETV Bharat / bharat

जागरूकता फैलाने से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी :गडकरी - यातायात के नियम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नियम बना देने से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं होगी, बल्कि लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ानी होगी.

etvbharat
नीतिन गडकरी
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:02 AM IST

नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, तकरीबन 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं और ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं.

गडकरी ने शनिवार को यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कहा कि आकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मरने वालों में 62 फीसदी 18 से 35 आयु वर्ग के बीच होते हैं.

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा, 'हमारे मंत्रालय द्वारा बहुत प्रयास करने के बावजूद दुर्घटनाओं की संख्या कम नहीं हो पा रही है.'

गडकरी ने तमिलनाडु की तारीफ करते हुए बताया कि वहां सड़क दुर्घटनाओं में 29 से 30 फीसद की कमी आई है.

इस मौके पर गडकरी ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों से वाहन चलाने के दौरान यातायात नियम का पालन करने की अपील भी की.

गड़करी ने RTOs और NGOs से यातायात जगरूकता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे लोग यातायात की दुर्घटनाओं को कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, तकरीबन 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं और ढाई से तीन लाख लोग घायल होते हैं.

गडकरी ने शनिवार को यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में कहा कि आकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मरने वालों में 62 फीसदी 18 से 35 आयु वर्ग के बीच होते हैं.

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा, 'हमारे मंत्रालय द्वारा बहुत प्रयास करने के बावजूद दुर्घटनाओं की संख्या कम नहीं हो पा रही है.'

गडकरी ने तमिलनाडु की तारीफ करते हुए बताया कि वहां सड़क दुर्घटनाओं में 29 से 30 फीसद की कमी आई है.

इस मौके पर गडकरी ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों से वाहन चलाने के दौरान यातायात नियम का पालन करने की अपील भी की.

गड़करी ने RTOs और NGOs से यातायात जगरूकता बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे लोग यातायात की दुर्घटनाओं को कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

Intro:Body:

pti script

MH-ACCIDENTS-GADKARI

1.5L people die in 5L accidents every year in India: Gadkari

      Nagpur, Jan 11 (PTI) Every year, around 1.5 lakh

people are killed in five lakh accidents that take place

across the country, Union Minister Nitin Gadkari said, and

expressed remorse that his ministry could not reduce these

numbers despite taking several measures.

    The Union minister for road transport and highways was

speaking in Nagpur at a Road Safety Week function, which began

across the country on Saturday and will culminate on January

17.

    "Five lakh accidents take place in the country every

year and around 1.5 lakh people are killed, and between 2.5-3

lakh people are injured. The GDP loss to the country is two

per cent. Besides, 62 per cent of those killed in road

accidents are in the 18-35 age group," Gadkari said.

    He lamented that his ministry could not reduce the

number of accidents despite putting in a lot of effort.

    The minister praised Tamil Nadu for bringing down the

number of road accidents by 29 per cent and fatalities by 30

per cent.

    He said awareness and adherence to traffic rules among

people, and united efforts by police, RTOs, NGOs among others

were key to reducing road accidents.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.