शिरडी. भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक चुनावी सभा के दौरान बेहोश हो गए. जानकारी के मुताबिक गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
लोकसभा चुनाव 2019 के एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अचानक बेहोश हो गए. गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कि अचानक वे बेहोश हो गए.
पढ़ें: जिन्ना पर बयान देकर फंसे शत्रु, कांग्रेस ने लगाई झिड़की तो बयान से पलट गए
मंच पर खड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और प्राथमिक उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए.