नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक वित्तीय स्थिति पर एक पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने बताया कि इस किताब में उन चुनौतियों के समाधान का सुझाव दिया गया है, जिनका वर्तमान में दुनिया और भारतीय अर्थव्यवस्था सामना कर रही है.
'द राइज ऑफ फाइनेंस कॉजेज, कॉन्सीक्वेन्सेज एंड क्योर’ नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि इस किताब से दुनिया और भारतीय अर्थव्यवस्था दोनों को मौजूदा आर्थिक स्थिति को समझने में मदद मिलेगी.
इस पुस्तक के सह-लेखक वी अनंत नागेश्वरन और गुलजार नटराजन हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक पहुंचे जयपुर, सरकार बनाने की कवायद तेज
नागेश्वरन क्रिया विश्वविद्यालय में आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन हैं. नटराजन वैश्विक नवोन्मेष कोष के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक हैं.