ETV Bharat / bharat

'बंगाल में नेताजी के परिवार तक को नहीं छोड़ता फिरौती सिंडीकेट' - ममता बनर्जी

रक्षा मंत्री ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी कम्युनिस्टों के हिंसक शासन की नकल कर रही हैं. रक्षा मंत्री ने और क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:01 AM IST

कोलकाता: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े फिरौती सिंडीकेट राज्य में हर वर्ग को आतंकित करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य की जनता को बेहतर जीवन दे सकती है.

सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ये सिंडीकेट इस हद तक जा चुके हैं कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से, बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सांसद से भी जबरन वसूली की कोशिश करते हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सिंडीकेट के सदस्यों ने जादवपुर के सांसद सुगत बोस से पैसों की मांग की थी, जब वह दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में अपने पैतृक घर की मरम्मत करा रहे थे. इस घर में नेताजी रहते थे. उन्होंने कहा, 'इस तरह के हालात देखकर सुगत बोस ने यहां राजनीति छोड़ने का और अमेरिका लौटने का फैसला किया.'

पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

गौरतलब है कि जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी के नाम की घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि बोस को हार्वर्ड विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली है, जहां वह अध्यापन करते हैं.

सीतारमण ने दावा किया केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन राज्य की जनता को ममता बनर्जी ने इन फायदों से वंचित रखा है.

सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में 1977 से 2011 तक 34 साल के कम्युनिस्ट शासनकाल में हिंसा में 55 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ममता दीदी कम्युनिस्टों के हिंसक शासन की नकल कर रही हैं.'

उन्होंने दावा किया कि ना तो तृणमूल कांग्रेस और ना ही कम्युनिस्टों की पश्चिम बंगाल में कोई जगह है.

कोलकाता: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े फिरौती सिंडीकेट राज्य में हर वर्ग को आतंकित करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य की जनता को बेहतर जीवन दे सकती है.

सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ये सिंडीकेट इस हद तक जा चुके हैं कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से, बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सांसद से भी जबरन वसूली की कोशिश करते हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सिंडीकेट के सदस्यों ने जादवपुर के सांसद सुगत बोस से पैसों की मांग की थी, जब वह दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में अपने पैतृक घर की मरम्मत करा रहे थे. इस घर में नेताजी रहते थे. उन्होंने कहा, 'इस तरह के हालात देखकर सुगत बोस ने यहां राजनीति छोड़ने का और अमेरिका लौटने का फैसला किया.'

पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

गौरतलब है कि जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी के नाम की घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि बोस को हार्वर्ड विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली है, जहां वह अध्यापन करते हैं.

सीतारमण ने दावा किया केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन राज्य की जनता को ममता बनर्जी ने इन फायदों से वंचित रखा है.

सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में 1977 से 2011 तक 34 साल के कम्युनिस्ट शासनकाल में हिंसा में 55 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ममता दीदी कम्युनिस्टों के हिंसक शासन की नकल कर रही हैं.'

उन्होंने दावा किया कि ना तो तृणमूल कांग्रेस और ना ही कम्युनिस्टों की पश्चिम बंगाल में कोई जगह है.

ZCZC
PRI ELE ERG ESPL NAT
.KOLKATA ELX29
WB-SITHARAMAN
Writ of extortion syndicates run in every sphere of life in
Bengal: Sitharaman
         Kolkata, May 7 (PTI) Defence Minister Nirmala
Sitharaman Tuesday alleged that the writ of extortion
syndicates having allegiance to the ruling Trinamool Congress
run in every sphere of life in West Bengal and asserted that
the BJP can only usher in a better life for its people.
         She said that the syndicates in West Bengal have gone
to such extent that they tried to "extort money" from the
family of Netaji Subhas Chandra Bose, from someone who is an
MP of Banerjee's Trinamool Congress.
         Sitharaman said that members of a syndicate had
demanded money from Jadavpur MP Sugata Bose when he was
repairing his ancestral home in Bhowanipore area in south
Kolkata, where Netaji had lived.
         "Seeing such situation, Sugata Bose decided to give up
politics here and to go back to USA," she said.
         While announcing the name of Bengali film actress Mimi
as TMC candidate from Jadavpur, the TMC supremo had said that
Bose did not get permission to contest from Harvard University
where he teaches.
         Sitharaman claimed that the syndicates have the last
word in the state and they do not even care whether it is
Netaji Subhas Chandra Bose or a member of Parliament from
their own party.
         "There is no respect for anybody in the state and the
writ of syndicates run in every sphere of life," she said,
claiming that from construction of village roads to highways,
everywhere the presence of extortionists is felt.
         She claimed that the Narendra Modi government at the
Centre is providing several welfare schemes, but the people of
the state have been deprived of these benefits by Mamata
Banerjee.
         Sitharaman said that the Prime Minister has rushed to
help victims of cyclone Fani in Odisha as he did during the
Kerala floods "as it is his duty."
         She said that the West Bengal Chief Minister had
refused to answer the Prime Minister's telephone call twice
and that is why he had called state Governor K N Tripathi.
         Sitharaman said that Banerjee has asserted that she
will speak to the new prime minister after the elections, but
she should know that the next PM of the country will also be
Narendra Modi.
         She claimed that the people of Bengal were deprived of
assistance from the Centre, asking "whether Banerjee is the
chief minister to serve the people of the state or to show her
vanity."
         Claiming that 55,408 were killed in violence in West
Bengal during the 34-year Communist rule from 1977 to 2011,
Sitharaman said "Mamata didi is copying the violent rule of
the communists."
         She claimed that neither TMC, nor the Communists have
any place in West Bengal.
         Asserting that Modi is the only hope for giving the
people of the state a better future, Sitharaman said that
instead of ushering in parivartan (change) in the state,
Banerjee is copying the communists. PTI AMR
RG
RG
05072014
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.