कोलकाता: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े फिरौती सिंडीकेट राज्य में हर वर्ग को आतंकित करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही राज्य की जनता को बेहतर जीवन दे सकती है.
सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ये सिंडीकेट इस हद तक जा चुके हैं कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से, बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सांसद से भी जबरन वसूली की कोशिश करते हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि एक सिंडीकेट के सदस्यों ने जादवपुर के सांसद सुगत बोस से पैसों की मांग की थी, जब वह दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में अपने पैतृक घर की मरम्मत करा रहे थे. इस घर में नेताजी रहते थे. उन्होंने कहा, 'इस तरह के हालात देखकर सुगत बोस ने यहां राजनीति छोड़ने का और अमेरिका लौटने का फैसला किया.'
पढ़ें: ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'
गौरतलब है कि जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी के नाम की घोषणा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि बोस को हार्वर्ड विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली है, जहां वह अध्यापन करते हैं.
सीतारमण ने दावा किया केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है लेकिन राज्य की जनता को ममता बनर्जी ने इन फायदों से वंचित रखा है.
सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में 1977 से 2011 तक 34 साल के कम्युनिस्ट शासनकाल में हिंसा में 55 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ममता दीदी कम्युनिस्टों के हिंसक शासन की नकल कर रही हैं.'
उन्होंने दावा किया कि ना तो तृणमूल कांग्रेस और ना ही कम्युनिस्टों की पश्चिम बंगाल में कोई जगह है.