ETV Bharat / bharat

पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी, नौ विद्यार्थियों की मौत - nine student killed in road accident in pune solapur higway

महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 1:47 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

यह हादसा कदमवक बस्ती के समीप रात करीब डेढ़ बजे हुआ है.

लोनी कलभोर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सूरज बंडगार ने कहा, 'जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी वे पुणे जिले के यावत के निवासी थे. उनकी उम्र 19-23 वर्ष के बीच थी और वे रायगढ से अपने गृहनगर जा रहे थे.'

etvbharat
पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी, नौ विद्यार्थियों की मौत

उन्होंने कहा, 'कार तेज रफ्तार से चल रही थी. कदमवक बस्ती के पास पहुंचने पर ड्राइवर कार पर से नियंत्रण नहीं गंवा बैठा और वह पहले डिवाइडर से टकरायी तथा फिर राजमार्ग की दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकरा गई.'

पढ़ें: ग्रेटर कैलाश: मर्सिडीज ने वैगनआर में मारी टक्कर, हादसे में 1 CRPF जवान की मौत

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार और ड्राइवर के गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठने की वजह से हुआ है.

पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी, नौ विद्यार्थियों की मौत

बंडगार के मुताबिक यह कार कुछ मिनट पहले एक टोल प्लाजा से गुजरी थी, उसके कर्मचारियों ने भी बताया कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी.

बंडगार ने कहा, 'स्थानीय लोगों और पुलिस ने देखा कि उनमें से एक व्यक्ति के शरीर में कुछ हरकत हो रही थी. उसे तत्काल समीप के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.' अधिकारी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

यह हादसा कदमवक बस्ती के समीप रात करीब डेढ़ बजे हुआ है.

लोनी कलभोर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सूरज बंडगार ने कहा, 'जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी वे पुणे जिले के यावत के निवासी थे. उनकी उम्र 19-23 वर्ष के बीच थी और वे रायगढ से अपने गृहनगर जा रहे थे.'

etvbharat
पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी, नौ विद्यार्थियों की मौत

उन्होंने कहा, 'कार तेज रफ्तार से चल रही थी. कदमवक बस्ती के पास पहुंचने पर ड्राइवर कार पर से नियंत्रण नहीं गंवा बैठा और वह पहले डिवाइडर से टकरायी तथा फिर राजमार्ग की दूसरी तरफ जाकर ट्रक से टकरा गई.'

पढ़ें: ग्रेटर कैलाश: मर्सिडीज ने वैगनआर में मारी टक्कर, हादसे में 1 CRPF जवान की मौत

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार और ड्राइवर के गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठने की वजह से हुआ है.

पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर कार ट्रक से टकरायी, नौ विद्यार्थियों की मौत

बंडगार के मुताबिक यह कार कुछ मिनट पहले एक टोल प्लाजा से गुजरी थी, उसके कर्मचारियों ने भी बताया कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी.

बंडगार ने कहा, 'स्थानीय लोगों और पुलिस ने देखा कि उनमें से एक व्यक्ति के शरीर में कुछ हरकत हो रही थी. उसे तत्काल समीप के अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.' अधिकारी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Intro:पुणे सोलापूर रस्त्यावर ट्रक आणि इर्टीका गाडीचा भीषण अपघात...9 जणांचा जागीच मृत्यू...रात्री 1 वाजण्याच्या सुमारास झाला अपघात.. मयत विद्यार्थ्यांमध्ये महाविद्यालयीन तरुणांचा समावेश...Body:प्राथमिक माहितीनुसार, मयत तरुण हे यवत येथील रहिवाशी आहेत...हे सर्व जण इर्टीगा गाडीतून पावसाळी पर्यटनासाठी रायगड येथे गेले होते..तिथून परत येत असताना झाला अपघात...पुणे सोलापूर महामार्गावरील कदम वाकवस्ती येथील ग्रामपंचायती समोर हा अपघात झाला. इर्टीगा गाडीच्या चालकाचे नियंत्रण सुटल्याने कार रस्ता दुभाजक ओलांडून समोरून येणाऱ्या ट्रकवर धडकली. यात कारमधील सर्वच्या सर्व नऊ जनांचा मृत्यू झाला...या घटनेमुळे पुणे सोलापूर रस्त्यावर तब्बल 2 किमी पर्यत रांगा लागल्या आहेत.Conclusion:.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.