देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून में लगने वाले ऐतिहासिक झंडे जी मेले में बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, शुक्रवार को 105 फीट ऊंटे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था, तभी ध्वज दंड टूट कर गिर गया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार शाम को पांच बजे 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था. तभी 20 फीट नीचे के हिस्से से झंडा टूटकर अचानक गिर गए है. कुछ श्रद्धालु झंडे के नीचे आ गए थे. ऐसे हालत में वहां अफरा-तफरी मची गई थी. इस हादसे में नौ लोग गभीर रूप से घायल हो गए है. हालांकि, समय रहते पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: झंडे जी मेले में विदेशी श्रद्धालुओं पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
बता दें कि इससे पाहले शुक्रवार सुबह झंडे को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ था. दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडे जी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया था. शाम पांच बजे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था. इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ा था. तभी यह हादसा हो गया.