श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) के लिए भूमि पूजन समारोह किया. समारोह में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो एम्स होंगे. एक कश्मीर में और एक जम्मू में. उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए नौ मेडिकल कॉलेज भी मंजूर किए गए हैं.
मंगलवार को समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति से परे होकर नई संस्कृति से काम कर रही है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी, 2019 में जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर में बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया था.
गौरतलब है कि तीन फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एम्स का शिलान्यास किया था.
प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1661 करोड़ रुपये हैं. इसका निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
यह प्रोजेक्ट तीन महीने में यानी की अगस्त 2022 में पूरा हो जाएगा.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर पंचायत चुनावों के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही सरकार : पीडीपी सांसद
प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद एम्स जम्मू सुपर स्पेशियलिटी विभागों के साथ 750 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा.
इसमें एक मेडिकल कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज भी होगा और एक ग्रीन बिल्डिंग होगी, जिसमें अत्याधुनिक उपकरण और प्रौद्योगिकी शामिल होगी.