ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : छह सदस्यीय दल ने हर्षिल घाटी की चोटी का किया सफल आरोहण - हर्षिल इको पर्यटन समिति

उत्तराखंड के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के छह सदस्यीय टीम ने हर्षिल घाटी में 4,823 मीटर ऊंची एक अनाम चोटी का सफल आरोहण कर लिया है. टीम ने 22 जून को अभियान शुरू किया था.

harsil valley
हर्षिल घाटी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:53 PM IST

देहरादून : उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के छह सदस्यीय दल ने रविवार को हर्षिल घाटी में 4,823 मीटर ऊंची एक अनाम चोटी का सफल आरोहण किया. निम की टीम ने संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने नेतृत्व में यह अभियान पूरा किया है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने बीते साल नवंबर महीने में इस अभियान की शुरूआत की थी, लेकिन उस समय भारी बर्फबारी के कारण इस अभियान को रोकना पड़ा था. वहीं, निम ने इस अभियान को रविवार सुबह 11 बजे पूरा कर लिया.

बता दें कि 2019 में हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के दौरान डीएम डॉ. आशीष चौहान में हर्षिल ग्राम सभा और हर्षिल इको पर्यटन समिति की मांग पर घाटी में छोलमी गांव के ऊपर पंचमुखी महादेव के शीर्ष पर अनाम चोटी के आरोहण के लिए हॉर्न ऑफ हर्षिल अभियान शुरू किया था. इसका जिम्मा डीएम ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट को सौंपा था.

इस वर्ष 22 जून को कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में निम की 16 सदस्यीय टीम में इस अभियान को शुरू किया और रविवार को 11 बजे पूरा किया. सफल आरोहण से लौटने के बाद हर्षिल प्रधान दिनेश रावत और हर्षिल इको पर्यटन समिति के अध्यक्ष माधवेंद्र रावत ने कर्नल अमित बिष्ट से मुलाकात कर बधाई दी.

यह भी पढ़ें- कश्मीर में एलपीजी आपूर्ति का स्टॉक रखने का आदेश, उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल

साथ ही उन्होंने मांग रखी कि इस अनाम चोटी का नाम हर्षिल के नाम पर ही रखा जाए. इससे हर्षिल घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

देहरादून : उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के छह सदस्यीय दल ने रविवार को हर्षिल घाटी में 4,823 मीटर ऊंची एक अनाम चोटी का सफल आरोहण किया. निम की टीम ने संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने नेतृत्व में यह अभियान पूरा किया है.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने बीते साल नवंबर महीने में इस अभियान की शुरूआत की थी, लेकिन उस समय भारी बर्फबारी के कारण इस अभियान को रोकना पड़ा था. वहीं, निम ने इस अभियान को रविवार सुबह 11 बजे पूरा कर लिया.

बता दें कि 2019 में हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के दौरान डीएम डॉ. आशीष चौहान में हर्षिल ग्राम सभा और हर्षिल इको पर्यटन समिति की मांग पर घाटी में छोलमी गांव के ऊपर पंचमुखी महादेव के शीर्ष पर अनाम चोटी के आरोहण के लिए हॉर्न ऑफ हर्षिल अभियान शुरू किया था. इसका जिम्मा डीएम ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट को सौंपा था.

इस वर्ष 22 जून को कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में निम की 16 सदस्यीय टीम में इस अभियान को शुरू किया और रविवार को 11 बजे पूरा किया. सफल आरोहण से लौटने के बाद हर्षिल प्रधान दिनेश रावत और हर्षिल इको पर्यटन समिति के अध्यक्ष माधवेंद्र रावत ने कर्नल अमित बिष्ट से मुलाकात कर बधाई दी.

यह भी पढ़ें- कश्मीर में एलपीजी आपूर्ति का स्टॉक रखने का आदेश, उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल

साथ ही उन्होंने मांग रखी कि इस अनाम चोटी का नाम हर्षिल के नाम पर ही रखा जाए. इससे हर्षिल घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.