नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के 10 स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए की यह कार्रवाई इस साल आठ जनवरी को दर्ज किए गए आईएसआईएस के मुकदमे से संबंधित है.
एनआईए ने सोमवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम, सेलम, चिदंबरम, मुथुपेट, किलकारी, देविपत्तिनाम, लालपेट और सेलम समते 10 स्थानों पर छापेमारी की है.
जानकारी के मुताबिक इस साल आठ जनवरी को एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आठ लोगों पर ISIS को समर्थन देने का आरोप था. साथ ही उनपर आरोप है कि वह आतंकवादी संगठन के लिए हथियार और धन जुटाने का काम करते थे.
इस छापेमारी में एनआईए को 3 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 2 पेन ड्राइव, 5 मेमोरी कार्ड और एक कार्ड रीडर सहित कई डिजिटल डिवाइस के अलावा दो चाकू और गुप्त दस्तावेजों बरामद किए गए हैं.