मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बांग्लादेश से जाली मुद्रा लाकर भारत में सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ठाणे के मुंब्रा निवासी जासिम, कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा निवासी राधाकृष्ण और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया.
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला जासिम के पास से 82,000 रुपये मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा जब्त किए जाने से संबद्ध है.
पढ़ें- आईएस कनेक्शन : त्रिशूर में पांच घरों में एनआईए का छापा
जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया था कि जाली भारतीय मुद्रा बांग्लादेश से भारत लाई गई थी.