नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लावारिस कुत्तों की मदद के लिए काम करने वाले एनजीओ नेबरहुड वूफ की टीम पर रानी बाग के ऋषि नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. विवाद तब शुरू हुआ, जब स्थानीय लोगों ने उनसे रात में इलाके में घूमने का कारण पूछा. इस मामले का दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया है.
स्थानीय लोगों ने की मारपीट
पुलिस ने एनजीओ की संस्थापक आयशा क्रिस्टीना की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. इससे पहले आयशा ने पुलिस पर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. एनजीओ की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक आयशा का कहना है कि जब वे सभी कुत्तों की मदद कर रहे थे, तो एक स्थानीय व्यक्ति वहां आया और उनसे बदसलूकी करने लगा. उन्होंने विरोध किया तो नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, जिसमें उनके साथ काम करने वाली टीम के कई सदस्य बुरी तरह चोटिल हो गए.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 441, 506 और 427 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एनजीओ की टीम पर हमले के मामले को दिल्ली महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस घटना की शर्मनाक बात यह है कि एक लड़की जो बेजुबान प्राणियों के लिए काम करती है, उसके साथ मारपीट की गई है.
पढ़ें- विशेष : कोरोना महामारी के चलते भारत का मूलभूत पोषण कार्यक्रम पड़ा कमजोर
उन्होंने बताया कि दिल्ली महिला आयोग की टीम लगातार आयशा के संपर्क में है और अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला आयोग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.