उडुपी (कर्नाटक) : डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले अनुदीप हेगडे की शादी दवा कंपनी में काम करने वाली मिनुषा कंचन के साथ हुई है. दोनों ने तय किया कि समाज के लिए अच्छा काम करेंगे, जिससे जागरुकता फैले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' ने उन्हें समुद्र तट पर सफाई का काम करने की प्रेरणा दी. कुछ कम जागरूक पर्यटकों की वजह से समुद्र तट पर कचरा फैला रहता है. सोमेश्वरा के रहने वाले अनुदीप ने तय किया कि हनीमून पर जाने से पहले वह समुद्र तट साफ करेंगे. उनके काम को देख गांव के लोग भी मदद के लिए उनके साथ आ गए हैं.
सात दिन में 12 कुंटल कचरा साफ किया
अनुदीप हेगड़े 18 नवंबर को मिनुषा कंचन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. समुद्र के किनारे सूखे कचरे और प्लास्टिक कचरे की भारी मात्रा को देखकर, दोनों ने अपने हनीमून को स्थगित कर दिया और कुछ और दिनों के लिए सोमेश्वर तट की सफाई जारी रखने का फैसला किया.
पढ़ें- बिहार में अद्भुत शादी : दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई जयमाला
जोड़े ने सात दिन में 12 सौ किलो कचरा बीना है, जिसमें सात सौ किलो सूखा कचरा है, जबकि पांच सौ किलो प्लास्टिक कचरा. उनके काम को देख स्थानीय लोग और स्वंयसेवी संगठन भी सोमेश्वरा समुद्र तट साफ करने में साथ दे रहे हैं.