ETV Bharat / bharat

24 घंटे में 11,427 नए मामले, 118 संक्रमितों की मौत - तमिलनाडु में कोविड के मामले

भारत में कोविड
भारत में कोविड
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:39 AM IST

09:24 February 01

अबतक 19,70,92,635 सैंपल टेस्ट किए गए : ICMR

जांच के अद्यतन आंकड़े.
जांच के अद्यतन आंकड़े.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,70,92,635 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,04,263 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:42 February 01

24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं : मिजोरम

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,372 है, जिसमें 33 सक्रिय मामले, 4,330 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं.

06:43 February 01

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 11,427 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,57,610 पर पहुंच गए. जबकि, अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,34,983 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल एक्टिव केस अब 1,68,235 है, जबकि 1,54,392  लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की मौतें हुई है. 

09:24 February 01

अबतक 19,70,92,635 सैंपल टेस्ट किए गए : ICMR

जांच के अद्यतन आंकड़े.
जांच के अद्यतन आंकड़े.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,70,92,635 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,04,263 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:42 February 01

24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं : मिजोरम

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,372 है, जिसमें 33 सक्रिय मामले, 4,330 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं.

06:43 February 01

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 11,427 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,57,610 पर पहुंच गए. जबकि, अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,34,983 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल एक्टिव केस अब 1,68,235 है, जबकि 1,54,392  लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की मौतें हुई है. 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.