सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले में नेपाल पुलिस ने बंधक बनाए गए एक भारतीय को रिहा कर दिया है. व्यक्ति का नाम लगन राय है.
बता दें कि सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा जारी तनाव के बीच शुक्रवार को नेपाल पुलिस के जवानों ने भारतीयों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
इस गोलीबारी में चार भारतीयों को गोली लगी. घटना में एक भारतीय की मौत हो गई थी. जबकि एक भारतीय को नेपाली सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया था. अन्य दो लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में जारी है.
वहीं, मृतक के परिजन ने हत्या को लेकर नेपाल पुलिस के खिलाफ सोनवर्षा थाने में आवेदन दिया है.