ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : नेपाल ने चीन सीमा तक किया तैयार पैदल मार्ग

सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट ने 87 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग का उद्घाटन किया. पैदल मार्ग बनने से ब्यास गांव पालिका के सीमांत गांव छांगरु और तिंकर के ग्रामीणों को राहत मिलेगी.

चीन सीमा तक किया तैयार पैदल मार्ग
चीन सीमा तक किया तैयार पैदल मार्ग
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 6:30 PM IST

देहरादून : नेपाल की सेना ने चीन सीमा को जोड़ने वाले दार्चुला-तिंकर पैदल मार्ग का निर्माण कर आत्म निर्भरता की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है. सोमवार को नेपाल के दार्चुला में सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट ने 87 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग का उद्घाटन किया.

इस मौके पर सीएम त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि पैदल मार्ग बनने से ब्यास गांव पालिका के सीमांत गांव छांगरु और तिंकर के ग्रामीणों को राहत मिलेगी. इससे पहले छांगरु और तिंकर के 200 नेपाली परिवार भारतीय क्षेत्र धारचुला से होकर माईग्रेशन करते थे.

नेपाल सेना ने चीन सीमा पर स्थित अपने अंतिम गांव छांगरु और तिंकर को जोड़ने वाला पैदल मार्ग तैयार कर लिया है. सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट ने 1 करोड़ 8 लाख की लागत से बने पैदल मार्ग का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया. मार्ग के बनने से नेपाल के सीमांत क्षेत्र के लोगों के साथ ही नेपाली सेना को भी सहूलियत मिलेगी.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सचिवालय में होने वाली बैठकों में वर्चुअली जुड़ेंगे अधिकारी

बता दें कि ये मार्ग 40 साल पहले महाकाली नदी के तेज बहाव से अवरुद्ध हो गया था, जिसके चलते छांगरु और तिंकर क्षेत्र के ग्रामीण माईग्रेशन के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर थे.

भारत सरकार द्वारा छियालेख सड़क के उद्घाटन के बाद दोनों देशों के बीच उपजे सीमा विवाद के बावजूद इस साल भी भारत ने दरियादिली दिखाते हुए छांगरु और तिंकर के ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान भारत से माईग्रेशन करने की अनुमति दी थी. हालांकि, अब नेपाल ने माईग्रेशन को लेकर भारत पर निर्भरता खत्म कर दी है.

देहरादून : नेपाल की सेना ने चीन सीमा को जोड़ने वाले दार्चुला-तिंकर पैदल मार्ग का निर्माण कर आत्म निर्भरता की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है. सोमवार को नेपाल के दार्चुला में सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट ने 87 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग का उद्घाटन किया.

इस मौके पर सीएम त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि पैदल मार्ग बनने से ब्यास गांव पालिका के सीमांत गांव छांगरु और तिंकर के ग्रामीणों को राहत मिलेगी. इससे पहले छांगरु और तिंकर के 200 नेपाली परिवार भारतीय क्षेत्र धारचुला से होकर माईग्रेशन करते थे.

नेपाल सेना ने चीन सीमा पर स्थित अपने अंतिम गांव छांगरु और तिंकर को जोड़ने वाला पैदल मार्ग तैयार कर लिया है. सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिलोचन भट्ट ने 1 करोड़ 8 लाख की लागत से बने पैदल मार्ग का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया. मार्ग के बनने से नेपाल के सीमांत क्षेत्र के लोगों के साथ ही नेपाली सेना को भी सहूलियत मिलेगी.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सचिवालय में होने वाली बैठकों में वर्चुअली जुड़ेंगे अधिकारी

बता दें कि ये मार्ग 40 साल पहले महाकाली नदी के तेज बहाव से अवरुद्ध हो गया था, जिसके चलते छांगरु और तिंकर क्षेत्र के ग्रामीण माईग्रेशन के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर थे.

भारत सरकार द्वारा छियालेख सड़क के उद्घाटन के बाद दोनों देशों के बीच उपजे सीमा विवाद के बावजूद इस साल भी भारत ने दरियादिली दिखाते हुए छांगरु और तिंकर के ग्रामीणों को लॉकडाउन के दौरान भारत से माईग्रेशन करने की अनुमति दी थी. हालांकि, अब नेपाल ने माईग्रेशन को लेकर भारत पर निर्भरता खत्म कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.