श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन सेक्टर में तेज बारिश और चट्टानें खिसक जाने के कारण 270 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर बंद कर दिया गया है. इस कारण रास्ते में दो हजार गाड़ियां फंस गयी हैं.
पुलिस के अनुसार रामबन सेक्टर में बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को दो दिन बंद रखने के बाद शनिवार को सुबह खोला गया था. लेकिन तेज बारिश और भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसके कारण सैंकड़ों गाड़िया रास्ते में फंस गईं और यात्रियों को रास्ते में ही रात काटनी पड़ी.
यात्रियों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को चार गलियारों में तब्दील करने का कार्य कर रही कम्पनियां गैर कानूनी ढंग से कटाई कर रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद कम्पनियां बेखौफ होकर मिट्टी और पत्थर चिनाब नदी में डाल रही हैं.
पढ़ें - चक्रवात बुलबुल : ओडिशा तट पर तबाही शुरू, कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकी गयीं सभी उड़ानें
फिलहाल डिप्टी एसपी, ट्रैफिक राजमार्ग रामबन, सुरेश कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रियों को रास्ते से जाने की इजाजत दे दी जाएगी.